इस पोस्ट में मैंने शिव परमात्मा प्रति कृतज्ञता व स्वानुभव व्यक्त किये हैं I In this post I have expressed Gratitude & experiences about God Shiva
Table of Contents
मैं तहे दिल से निराकार परमपिता परमात्मा शिव प्रति आभार प्रकट करता हूँ
- परमधाम से इस
भ्रष्टाचारी पतित दुनिया में अवतरित होकर साकार माध्यम ब्रह्मा, एदम अथवा आदम
द्वारा ईश्वरीय ज्ञानामृत का पान कराने के लिये ।
- पुरानी विकारी दुःखदायी
दुनिया को बदल १००% पवित्रता, सुख शान्ति वाली नयी निर्विकारी दुनिया में परिवर्तन
करने का दिव्य कार्य निष्पादन करने के लिये ।
- सभी आत्माओं व ५
तत्वों सहित प्रकृति को पावन बनाने के लिये ।
- अपना बच्चा,
स्टूडेंट व फॉलोअर बनाने के लिये ।
- रूहानी परमपिता के
रूप में ईश्वरीय वर्सा व खजाना देने के लिए, रूहानी परमशिक्षक के रूप में रचयिता
और रचना, तीनों लोक व काल का ज्ञान देने के लिए और परमसतगुरु के रूप में वरदान
अथवा ब्लेसिंग देने के लिये ।
विश्व की अन्य आत्मायें भी आपको
पहचाने और ईश्वरीय वर्सा व खजाने का लाभ उठावें ताकि अंतिम समय उन्हें
पश्चाताप ना करना पड़े । अभी नहीं तो कभी नहीं
आखिर में, आओ हम सब मिलकर नशे से यह
गीत गायें वाह बाबा वाह, वाह बच्चे वाह और सारे विश्व में यह वायब्रेशन्स फैलाएं कि मेरा बाबा आ गया ।
( बाबा – याने सर्व आत्माओं का रूहानी परमपिता चाहे वे किसी भी आयु अथवा
धर्म से सम्बंधित हों, बच्चे – याने
विश्व के सभी रूहानी बच्चे )
प्यारे पारलौकिक रूहानी पिता शिव बाबा को दिल से पदम गुणा शुक्रिया व
नमन
परमात्मा शिवबाबा के बारे में स्वानुभव
१. वह उसको पूर्ण
आदर देता है जो उसपर भरोसा रखते हैं, निष्ठापूर्वक पढ़ाई करते हैं व
इमानदारी से धारणा को फॉलो करते हैं ।
२. वह उसे पूर्ण
स्नेह देता है जो उस पर पूर्ण समर्पित हैं और जिनको उस पर पूर्ण आस्था
है अर्थात जो किसी भी सुखदायी अथवा विपरीत परिस्थितियों में उसका साथ पकड़ कर रखता
है ।
३. वह स्वार्थ से परे है अर्थात पूर्ण
निःस्वार्थी है ।
४. वह पूर्ण निरहंकारी
है ।
५. वह किसी को भी माध्यम बनाकर मार्गदर्शन
दे सकता है चाहे वह अनपढ़ ही हो।
६. उसमें उल्टा
को सुल्टा करने की शक्ति है ।
७. वह कर्म बंधन से परे होते हुए भी बहुत व्यवस्थित,
निष्ठावान, समयबद्ध
और अपने ड्यूटी प्रति एकदम स्पष्ट
है ।
८. वह किसी को भी
निमित्त बनाकर अपना कार्य करा लेता है और उसका नाम बाला
कर देता हैं ।
९. वह किये गए सेवा का एक
भी फल अपने पास नहीं रखता बल्कि सूद समेत किसी भी तरीके से वापस
लौटा देता है ।
१०.
वह भली भांति जानता है कि सही
चीज़ सही समय पर कैसे किया जाता है।
११.
वह अधूरे कार्य को रोके
रखता है और तब तक नहीं छोड़ता
जबतक कि वह कार्य पूरा ना हो जाये ।
आखिर में, सर्वोच्च सर्वशक्तिमान परमात्मा
शिव से मिलन की इस नायब घड़ी को मैं अंगीकार करता हूँ जो सर्व
आत्माओं के परमपिता हैं, सृष्टि के रचयिता हैं, जो ५००० वर्ष के विश्व नाटक चक्र
में एक बार आते हैं । यह श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ अवसर इस विश्व
नाटक चक्र में मात्र एक बार ही घटित होता है ।
बी. के अनिल कुमार
( Godly child & student )
Pdf link ( Hindi ) : Expression of Gratitude & Self Experience about God
Father SHIVA - Hindi
Website link : Preface - Personal Experience & Project overview
Father SHIVA - Hindi
Website link : Preface - Personal Experience & Project overview
I express my heartiest gratitude to the incorporeal God father SHIVA
- for reincarnating in this unrighteous impure world from
Paramdham ( Soul world) and delivering Godly knowledge nectar
through the
medium of Brahma, Adam or Aadam.
- for performing divine task of changing the old vicious sorrowful
world to new viceless world of heaven with 100% purity peace and happiness.
- for purifying the souls and nature with its 5 elements.
- for making his Child, Student and Follower.
- for imparting Godly inheritance and treasures as a Supreme
Spiritual Father , delivering knowledge of Creator and Creation, Three worlds
and Time as a Supreme Spiritual Teacher and giving vardans or blessings as a
Supreme Satguru.
May
other souls of the world also realise you and benefit your godly inheritance
and treasures so that there is no repentance for them in the last
moment. NOW OR
NEVER.
Finally,
let us sing the song
with
intoxication WAH
BABA WAH, WAH BACCHE WAH
and spread the vibrations across the world that MERA BABA AA GAYA ( MY SPIRITUAL FATHER HAS COME).
( BABA – meaning one
Supreme spiritual father of all souls irrespective of any age and religion, BACCHE meaning all spiritual
children of the world )
Multimillion thanks
and salute to Beloved Spiritual Father Shiva from my heart.
SELF EXPERIENCE ABOUT SUPREME SOUL SHIV BABA
1.
HE GIVES FULL RESPECT TO ONE WHO TRUST HIM, DO STUDY SINCERELY AND FOLLOW DHARNA
RELIGIOUSLY.
2. HE GIVES FULL LOVE TO ONE WHO SURRENDERS AND HAVE FULL FAITH IN HIM I.E WHO CATCH
HOLD OF HIM AMIDST EVERY SITUATION OF PLEASURE AND PAIN.
3.
HE IS BEYOND SELFISHNESS.
4.
HE IS COMPLETELY NIRHANKARI (BEYOND EGO).
5.
HE CAN GIVE GUIDANCE THROUGH ANY MEDIUM EVEN AN ILLITERATE.
6.
HE HAS THE POWER TO CORRECT THE CONVERSE.
7. THOUGH HE IS BEYOND KARMIC BONDAGE HE IS VERY SYSTEMATIC, SINCERE, TIME BOUND AND VERY CLEAR ABOUT HIS DUTY.
8.
HE CAN MAKE ANYONE AS A MEDIUM FOR EXECUTING THE TASK AND MAKE HIS PUBLICITY.
9. HE DOES NOT KEEP A SINGLE FRUIT OF THE SEVA OFFERED BUT GIVES THE
RETURN OF IT ALONG WITH INTEREST BY ANY MEANS.
10.
HE KNOWS HOW TO DO THE RIGHT THING AT RIGHT TIME.
11. HE KEEPS ON HOLD THE UNCOMPLETED TASK AND NEVER LEAVES IT TILL EXECUTED
FULLY.
Lastly, Embracing the rarest occasion of meeting the highest
almighty authority, the Supreme soul ( SHIVA ) who is the Supreme
father of all the souls, the creator of this creation who comes
once in a 5000 year world drama cycle. This great great greatest occasion happens only once in every world drama cycle.
BK Anil Kumar
( Godly child & student )
Pdf link ( Eng ) : Expression of Gratitude & Self Experience about God
Father SHIVA - Eng
Website link : Preface - Personal Experience & Project Overview
Father SHIVA - Eng
Website link : Preface - Personal Experience & Project Overview
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
COMMENTS