Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

Selected Sakar ( साकार) - Avyakt ( अव्यक्त ) murli - Essence ( सार ) - Hindi

   Website link   :    Avyakt vani essence - Hindi & Eng Main website link      :   Godly Knowledge Treasures    Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 1 8-4-21   की अव्यक्त मुरली के इन महत्वपूर्ण ज्ञान बिंदुओं पर मनन कर इसकी गहराई में उतरने लिए विशेष अटेंशन :   ▪️    संगमयुग के श्रेष्ठ ब्राह्मण जीवन की विशेषतायें यह तीनों ही आवश्यक हैं।  योगी तू आत्मा ,  ज्ञानी तू आत्मा और बाप समान कर्मातीत आत्मा - इन तीनों में से अगर एक भी विशेषता में कमी है तो ब्राह्मण जीवन की विशेषताओं के अनुभवी न बनना अर्थात् सम्पूर्ण ब्राह्मण जीवन का सुख वा प्राप्तियों से वंचित रहना है ।   ▪️    साथ रहने वाले अर्थात् सहज स्वत:  योगी आत्मायें । सदा सेवा में सहयोगी साथी बन चलने वाले अर्थात्  ज्ञानी तू आत्मायें ,  सच्चे सेवाधारी। साथ चलने वाले अर्थात्  समान और सम्पन्न कर्मातीत आत्मायें ।   ▪️    कई भोलानाथ समझते हैं ना। तो कई बच्चे अभी भी बाप को भोला बनाते रहते हैं।  भोलानाथ तो है लेकिन महाकाल भी है । अभी वह रूप बच्चों के आगे नहीं दिखाते हैं। नहीं तो सामने खड़े नहीं हो सकेंगे इसलिए जानते हुए भी