Skip to main content

सच्ची संतुष्टता - Real Satisfaction Hindi & Eng

 



Download pdf file - Hindi :  सच्ची संतुष्टता

Audio  link   :  -

Video  link   :   -

Main website link     : Godly Knowledge Treasures  

Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures

संतुष्टता

आत्मिक प्रसन्नता से सच्ची संतुष्टता

·          संतुष्टता ही सबसे बड़ा गुण है जो knowledgeful हैं, वह संतुष्ट है जो संतुष्ट है, वह  त्रिकालदर्शी है जहाँ संतुष्टता है, वहाँ धैर्यता, अन्तर्मुखता, हर्षितमुखता, मधुरता, शीतलता, निर्भयता, निर्माणता आदि सारे गुण आ जाते हैं ।

 ·         जो अपनी seat पर set है वो संतुष्ट हैं जो संतुष्ट हैं, वो ज्ञान स्वरूप, प्रेम स्वरूप, शान्ति स्वरूप, शक्ति स्वरूप और सुख स्वरूप है वो अचल-अडोल, एकरस, स्थिर, हल्का और बाप के समीप होगा

 ·          जितनी संतुष्टता है, उतनी खुशी है जितनी खुशी है उतना ही आप हल्के रहते हो, फिर अपने सारे हिसाब-किताब चाहे तन के, धन के, सम्बन्ध-सम्पर्क के बड़ी ही सहजता से चुक्तू कर सकते हो। तब अपने पुरूषार्थ से भी आप बहुत संतुष्ट रहते हो और कभी अलबेले या दिलशिकस्त नहीं होते

 ·         कहते हैं कि प्रशंशा मीठा जहर और आलोचना कड़वी औषधि है किन्तु आज हालात ऐसे हैं कि बिना इस मीठे जहर के हमारा जीना मुश्किल हो जाता है । हमारी प्रशंशा हो इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं । लेकिन हम भूल जाते हैं कि जो प्रसन्न हैं, वही प्रशंशा के पात्र हैं और प्रसन्न रहने की सरल विधि है सदा संतुष्ट रहना । कहा भी गया है संतोषी सदा सुखी

 ·         संतुष्टता मानव जीवन का श्रृंगार है । जो संतुष्ट रहता है उसके चेहरे से वह चमक के रूप में दृष्टिगोचर होता है । संतुष्टता तीन प्रकार की होती है, एक ईश्वर से संतुष्ट अर्थात जो, जितना, जैसा और जो भी ईश्वर ने दिया, उसमें संतुष्ट रहना, दूसरा अपने आप से संतुष्ट अर्थात अपने आप को अपने गुण-अवगुणों  के साथ स्वीकार करना और तीसरा सर्व सम्बन्ध और संपर्क से संतुष्ट अर्थात हर आत्मा को उनके गुण- अवगुणों के साथ स्वीकार करते हुए हर एक के अंदर कोई न कोई सकारात्मकता खोजना संतुष्टता की निशानी प्रत्यक्ष रूप से प्रसन्नता में दिखाई देगी और इसी प्रसन्नता के आधार पर प्रत्यक्ष फल यह होगा कि ऐसी आत्मा की सदा स्वतः ही सर्व द्वारा प्रशंशा होगी ।

 ·          हम अक्सर करके अपनी जीवन यात्रा के दौरान, रास्ते में आने वाले नजारों अथवा सीन को देखकर यह क्यों, यह क्या, यह ऐसे क्यों या यह ऐसे नहीं वैसे नहीं जैसे बेकार के मुद्दों को पकड़ के बैठ जाते हैं और नजारों में ही खामियां निकालने अथवा सुधारने में अपना अमूल्य समय गवां देते हैं । वाह नज़ारा वाह कह प्रशंशा करने के बदले व्हाई व्हाई अर्थात क्यों, क्या, कैसे में बुरी तरह फंस जाते हैं इसलिए फिर चलते- चलते थक कर रुक जाते हैं, थकने के कारण फिर परमात्मा को दोष देना शुरू कर देते हैं कि मेरे जीवन में ही क्यों इतनी सब समस्याएं आपने भेज दी ? मैनें इतने भी क्या पाप किये हैं जो मुझे इतना सब सहन करना पड़ रहा है ? परन्तु यह सब शिकायतें करने में हम यह भूल जाते हैं कि सहन करना ही आगे बढ़ना है, यह सहन करने की फीलिंग हमें अपनी कमजोरी के कारण ही अनुभूति होती है । जैसे आग का गुण है जलाना, छुरी का गुण है काटना लेकिन उसके इस गुण का ज्ञान न होने कारण या सही जगह उपयोग न करने के कारण उस द्वारा लाभ लेने के बजाय हम हानि कर बैठते हैं तो सुख के बजाय सहन ही करना पड़ता है क्योंकि ज्ञान के अभाव में हम वस्तु के सदुपयोग के बजाय स्वयं को जला बैठते हैं या चोट पहुंचा देते हैं, ठीक इसी प्रकार से हम सभी अपने जीवन में आने वाली समस्याएँ वा परिस्थितियों के कारण का ज्ञान न जानने की वजह से आगे बढ़ने के सुख के अनुभव के बजाय सहन करने का दुःख अनुभव करते हैं, इसलिए फिर हमें जीवन सहज के बजाय संघर्षमय प्रतीत होने लगता है । ऐसे मनुष्य फिर स्वयं से और परमात्मा से असंतुष्ट रहते हैं जिसके परिणाम स्वरुप वे प्रसन्न अथवा खुश नहीं रह पाते हैं और उनकी अवस्था स्थायी प्रसन्न वाली नहीं रह पाती कभी प्रसन्न तो कभी उदास । ओम् शान्ति ।

SATISFACTION

TRUE CONTENTMENT THROUGH SOUL SATISFACTION

·         Satisfaction is the greatest virtue… Those who are knowledgeful, they are satisfied… One who is satisfied is trikaldarshi (knower of 3 aspects of time) … Where there is satisfaction, there comes all the qualities of patience, introversion, cheerfulness, sweetness, coolness, fearlessness, creativity etc.

 ·         Those who are set on their seat are satisfied… Those who are satisfied are the embodiment of knowledge, embodiment of love, embodiment of peace, embodiment of power and embodiment of happiness. They will be immovable, unshakable, constant, stable, light and close to the Father.

 ·         As much as there is satisfaction, there is happiness… the more happiness you are, lighter you are, then you can settle all your accounts, whether of body, wealth, relations and contacts very easily. Then you are very satisfied with your efforts too and are never become careless and disappointed.

 ·         It is said that praises are sweet poison and criticism bitter medicine, but today the situation is such that it becomes difficult for us to live without this sweet poison. We can go to any extent to get our praise. But we forget that those who are happy deserve the praise and the simple method of staying happy is to always be satisfied. It is said that one who is contended is always happy.


·             ·          Satisfaction is the decoration of human life. He who is satisfied is visible as a glow from his face. Satisfaction is of three types, one - satisfied with God, that is, as much as, and whatever God has given, to be satisfied in it, second - satisfied with himself, accepting himself with his qualities good and bad and third - satisfied with all relations and contacts, that is, to accept every soul with its qualities - to find some positiveness inside each one. The sign of satisfaction will be seen in direct form in happiness and on the basis of this happiness, the direct result will be that such a soul will always be automatically praised by all.

·          We often do this during our life journey, looking at the scenes or scenes coming in the way, why this, what this, why this or why not in this way or that way and get caught up in useless issues and try to remove flaws in the passing scenes or waste our precious time in improving. Instead of praising the scenes saying Vow Vow, we get stuck badly in Why, What and How. So get tired and stop walking. Due to being tired, then start blaming God, why did you send so many problems in my life? what sins have I committed so much that I have to bear so much? But in making all these complaints, we forget that to bear is to move forward, the feeling of enduring is due to our weakness.

·    Just like the quality of fire is to burn, the quality of a knife is to cut, but due to lack of knowledge of this quality or not using it in the right place, instead of taking advantage of it, we have to endure loss instead of happiness because in the absence of knowledge, we burn or hurt ourselves instead of using the object properly, In the same way, we all feel the grief of bearance instead of experiencing the joy of moving ahead due to not knowing the reason of the problems or circumstances in our life, so then life seems to be struggling rather than being comfortable.

·    Such people then remain dissatisfied with themselves and God, as a result of which they are unable to remain happy or remain in a state of constant happiness, sometimes happy or sometimes sad. Om shanti.


Download pdf file - Eng :  True Satisfaction

Audio  link   :  -

Video  link   :   -

Main website link     : Godly Knowledge Treasures  

Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)