Skip to main content

योग की विभिन्न अवस्थायें - Various stages of Yoga

 


Download pdf file - Hindi : योग की विभिन्न अवस्थायें एवं ड्रिल

Download pdf file - Eng : Various stages of  Yoga & Drill 

Website link   : Rajyoga Meditation

Audio  link - Hindi & Eng  :  Rajyoga Meditation

Video  link - Hindi  :   योग की विभिन्न अवस्थायें

Video  link - Eng  :    Various stages of yoga & drill

Main website link     : Godly Knowledge Treasures  

Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


योग की विभिन्न अवस्थायें  


A) बीजरूप स्थिति/अवस्था :  मैं आत्मा हूँअपने को परमधाम में देखना बाबा के सम्मुख । यह न स्थूल वतन की न सूक्ष्मवतन की स्थिति है बल्कि केवल परमधाम की स्थिति जहाँ पर मैं आत्मा बीजरूप बिंदु स्वरुप में स्थित हूँ ।

 

B) आत्म अभिमानी स्थिति/अवस्था :  देह में रहते स्वयं को आत्मा समझना मैं आत्मा हूँ देह नहीं यह स्मृति रहना ( आत्मा के मूल ७ गुणों अथवा स्वरूप की अनुभूति, soul conscious state ) इसमें आत्मिक स्थिति, आत्मिक दृष्टि स्वतः होती है । इसका अभ्यास तीनो स्थानों पर कर सकते हैं स्थूल वतन में, सूक्ष्म वतन में या परमधाम में ।

 

C)     देही अभिमानी स्थिति/अवस्था : आत्म अभिमानी और देही अभिमानी अवस्था एक ही है । देह में रहते अपने को आत्मा समझना । मैं आत्मा देह -कर्मेन्द्रियों द्वारा कर्म कर रही हूँ। मैं निमित्त, देह को आधार बनाके परमात्मा की याद में कर्म कर रही हूँ ।

 

D)  अशरीरी स्थिति/अवस्था :  शरीर में रहकर अपने आपको एकदम हल्का feel करना । भ्रकुटी में बैठकर अनुभव करना मैं आत्मा इस शरीर से detach हूँ, एकदम अलग हूँ । मेरा शरीर फ़रिश्ते जैसा दिख रहा है और मैं आत्मा इसमें मणि के जैसे चमक रही हूँ । इस शरीर में रहते, चलते फिरते, कर्म करते अपने आप को मस्तक के बीच अनुभव करना ।  

(यह है शरीर से अलग अथवा detach होने की अवस्था, देह के सारे बंधनों से मुक्त, भान, पदार्थ, सम्बन्ध, स्मृति इन ४ विस्तार से मुक्त, स्वयं को बिना स्थूल व सूक्ष्म शरीर के परमधाम अथवा सूक्ष्म वतन में अनुभव करना, देह व ५ ज्ञानेन्द्रियों से न्यारी-प्यारी स्थिति का अनुभव करना  )

 

E)   विदेही अवस्था : विदेही और अशरीरी अवस्था एक ही है । जैसे बाप साकार तन का आधार लेकर कर्म करते हैं इस संकल्प से कि आत्मा करावनहार और देह करनहार अर्थात शरीर से कर्म करते हुए detach यह शिवबाबा और ब्रह्माबाबा की अवस्था है । यह देह की temporary अवस्था है याने कर्म करते हुए detached मालिकपन की अवस्था

F)  अव्यक्त स्थिति/ अवस्था  :  यह फ़रिश्तास्वरुप की स्थिति है । अपने फ़रिश्ते स्वरुप में अपने आप को अनुभव करना । सूक्ष्म वतन में मैं फ़रिश्ता हूँ, उड़ रहा हूँ । मैं आत्मा चारों तरफ अपना वायब्रेशंस फैला रही हूँ । वाह ! वाह ! वाह कितना बढ़िया लग रहा है ।  ( व्यक्त बोल, भाव, कर्म, भान, स्मृति, सम्बन्ध – संपर्क जो भी प्रकट (manifest) है उससे मुक्त । यह silent movie ( मूक चलचित्र ) की अवस्था । इसका अभ्यास चाहे कर्म करते हुए अथवा न करते हुए भी कर सकते हैं । यह स्थिति है १) सूक्ष्म वतन में २) सूक्ष्म शरीर धारण करने की स्थिति जिसे angelic stage, angelic body, astral body, causal body, subtle body, कारण शरीर, सूक्ष्म शरीर इत्यादि नामों से जानते हैं । फ़रिश्ता स्थिति इसका अभ्यास चाहे कर्म करते हुए अथवा न करते हुए भी कर सकते हैं । जैसे चलते फिरते लाइट के कार्ब में हूँ, स्थूल

शरीर है ही नहीं बस आत्मा लाइट, संकल्प लाइट, शरीर लाइट, कार्ब लाइट और वतन की सैर लाइट, मैं डबल लाइट फ़रिश्ता हूँ ।

 

G)    कम्बाइन्ड स्थिति/ अवस्था :   मैं आत्मा और परमात्मा एक हो गए हैं । अब दो नहीं । यह योग की सबसे पावरफुल स्टेज है क्योंकि कंबाइंड हो गये हैं बाप समान । मैं आत्मा बीज उस महाबीज के साथ कंबाइंड हूँ । इसका अभ्यास combined में सम्बन्ध रूप से कर सकते हैं जैसे कर्म करते कम्पैनियन रूप में या छत्रछाया के रूप से कर सकते हैं ।

 

जब भी योग में बैठें तब इन ७ स्थिति / अवस्थाओं का अनुभव करें ।

 

 VARIOUS STAGES OF YOGA

A) Beejrup (seed form) stage : I am a soul. Seeing self in front of Baba in Paramdham ( soul world). This is neither a stage of gross world nor subtle world but only stage of soul world where I, the soul is stabilized in point seed form.  

 

B)   Atma abhimani (soul consciousness stage): While being in the body, considering yourself to be a soul, I am a soul, not a body, having this memory. (Experiencing 7 basic qualities or embodiments of a soul, soul conscious state). This itself include Atmik stage, Atmik vision. This practice can be done at 3 places i.e gross world, subtle world or soul world.

 

C)   Dehi abhimani stage : Atma abhimani and Dehi abhimani stage are similar. While being in the body, considering yourself to be a soul, I soul, perform action through body and organs. I am an instrument performing action in god’s remembrance through the medium of body.

 

D)   Ashariri (bodiless) stage : Being in the body, feeling very light. Being seated on the centre of the forehead, experiencing that I soul, is detached from this body, completely separate. My body is looking like an angel and my soul is shining like a gem in it. Feeling yourself in the center of the forehead while being in the body, moving, doing work.

(This is a stage of being separate and detach from the body, free from bondages of these 4 extensions of the body, awareness, possessions, relation, remembrance, experiencing self in Paramdham or Subtle world without gross and subtle body, experiencing detached and lovely stage thru body & 5 sense organs.

 

E)    Videhi stage : Videhi and Ashariri (bodiless) stage are similar. Just as father perform action through the medium of body with the thought that soul is karavanhar ( who does through others ) and body karanhar (who does himself) meaning detach after doing karma through the body. This is the stage of Shiv baba and Brahma baba. This is a temporary stage of the body which means stage of detached master whilst doing karma.

 F)    Avyakt / Farishta (Angelic) stage : This is an angelic stage. Experiencing oneself in angelic form. I an angel is flying in the subtle region, I am flying. I soul, is spreading my vibrations all around. Wow! Wow ! Wow how nice it feels. (free from expressed words, emotions, actions, awareness, relations-contacts whatever is manifested. This is a stage of silent movie. This can be practiced whilst doing work or when idle. This stage is of 1) Subtle world 2) stage of acquiring subtle body which is known as angelic stage, angelic body, astral body, causal body, subtle body etc. Angelic stage can be experienced whilst doing work or idle. For example I am in aura of light while walking and roaming, the physical body do not exist at all only soul light, thought light, body light, aura light and subtle world tour light, I am double light angel.

 G)   Combined stage : I soul and supreme soul have united. Now no duality. This is a powerful stage of yoga since I have become combined equal to father. I soul, the seed have united with the great seed. This can be practiced in combined way in the form of relation e.g.  in the form of companion or canopy of protection while doing work.

 

Whenever you sit in yoga experience these 7 stages.

 

*******************



Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)