Skip to main content

अंतिम समय इशारे , पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service - Shiv vani 3 & 4 Hindi & Eng

 Download pdf file - Hindi :  अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - शिव 3 & 4

 Drive link   :  Shiv vani - Hindi & Eng

अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ३

दिलाराम बाप के बड़े दिल वाले बच्चे बनके बाप की गोद में ख़ुशी से नाचते हुए बड़े बेटे के रूप में नए बच्चों के पालना की जिम्मेवारी लें 

  

·                ड्रामा की हर सीन कल्याणकारी है । बाप कल्याणकारी है और बाप के बच्चे भी क्या है ? हर बात में क्या कहेंगे कल्याणकारी ड्रामा कल्याणकारी बाप के हम बच्चे भी , हर बात में कल्याण समझेंगे ।  अपने बेहद के बाप को ..... एक सेकंड में  जो दिल से निकले - मेरा बाबा । और बाप के दिल से क्या निकले ? मेरे बच्चे कौन से बच्चे। सिकीलधे , भाग्यशाली , महान आत्माएं   और ये जितना भी टाइटल है बच्चों के लिए है । हैं महान आत्माएं हैं ? कितनी महान है । देखो महानता की निशानी क्या है ? सबसे बड़ी महानता की निशानी है, मेरा बाबा मुझे ढूंढते हुए मेरे पास पहुंच गए । ये महानता की निशानी है। मैं कहाँ भी था , पर मेरे बाबा ने मुझे ढूंढ लिया । नशा चढ़ता है! खुशी मिलती है  ! भोलेनाथ की बारात में शामिल हो गएं हैं । चलना है ना ! चलने का समय आ गया है । जो बाप का वायदा था , कौन सा वायदा ? साथ रहेंगे , साथ चलेंगे ये वायदा बाप का वायदा।  तो बच्चों के बिना बाबा अकेला कैसे जाएंगा ! बाप आया है दुःख की दुनिया से छुड़ाने । अगर बाप चला जावे तो बाप का वायदा का क्या होंगा ? बिना छुड़ाए ,अकेले कैसे जाएंगा ? बाप के लिए शरीर परिवर्तन करना कोई मुश्किल कार्य है ! है ? नहीं । जैसे आप बच्चे एक शरीर छोड़ दूसरा परिवर्तन कर सकते हैं । करते हैं ना ? तो क्या बाप अपने बच्चों के लिए शरीर परिवर्तन नहीं कर सकते हैं ? तो यही तो प्यार है । जहाँ बाप गया है बाप भी बच्चों को ढूंढ रहें हैं , और बच्चे भी जिन बच्चों को प्यार है वो बच्चे भी बाप को ढूंढ रहे हैं । ये प्यार की निशानी है । क्या बच्चों का प्यार इतना कच्चा हैअपने बेहद के बाप को नहीं पहचान सकते सच्चा प्यार - खुशबू काफी है! मेरे बाप की खुशबू कैसी है ! लौकिक  दुनिया में भी एक दूसरे को खुशबू से ढूंढ लेते हैं पर ये तो बाप है , तो प्यार की खुशबू जब  फैलेंगे , पर खुशबू किन बच्चों को आएंगे । किन बच्चों को आएगी जिनको दिल से प्यार है । जिन बच्चों का प्यार सच्चा है । जो बाप के लिए तड़पते हैं । उन बच्चों को दूर से ही खुशबू आएंगी , और दौड़े-दौड़े चले आएंगे । ये बाप के प्यार की कमाल है । 

 

·           दिलवाले बच्चों की आवाज दिलाराम बाप के पास पहुंच रही है । बड़ी दिल किसको कहते हैं - बड़ी दिल , फ्रॉक दिल , दिलाराम की दिल पर राज करने वालेदिलवाले बच्चों..... बाप  आ गया है । गया नहीं था । कहाँ जाएंगा ? बाप के लिए भी परमधाम का गेट बंद है। क्यों  ? बाप को भी कब एंट्री  मिलेंगा । जब सभी बच्चों को साथ ले जाएंगे । बिना बच्चों के बाप कैसे जाएंगाजाएंगा ? नहीं ये रूल नहीं है , और ये कायदा नहीं है , ये संसार में नियम नहीं है अगर बाप बिना बच्चे के जा सके । अगर किस को पता चल जावे कि, मेरा बच्चा वहाँ है , खेल रहा है तो बाप क्या करेंगा मनाएंगा ! चलो अभी टाइम हो गया है । बच्चा नहीं आएंगा । फिर थोड़ा इंतजार करेंगाबैठा रहेंगा , पर बच्चे को छोड़के नहीं जाएंगा । पर जब नहीं मानेंगा तो क्या करेगा ? गोद में उठाके ले जाएंगा । चलो अभी तो चलो ! डर तो नहीं लगता साथ चलने से ? बाप की गोदी में बैठने से डर थोड़ी लगेंगे ? डर तो आज पूरा विश्व रहा है छोटी सी बीमारी और पूरे विश्व को.....लेकिन बाप के बच्चे बाप की गोद में खुश है , नाच रहे हैं , गा रहे हैं , क्योंकि सेफ है । और यही सच्चा प्यार है । खुशी है

 

·           अब तैयार हो जावे । ऐसे बहुत प्यारे आप ही के भाई आप को ही  ढूंढ रहें हैंकब मेरे इष्ट देवी देवताएं आएंगे ? कब मुझे भगवान से मिलाएंगे ? तैयार हो ? खोल देवे गेट फिर से पूछ रहे हैं ? पर भीड़ बहुत होंगा । ये बाप का बच्चों को एक ही कहना है , गेट खुलने वाला है और जो छोटे बच्चे आने वाले हैं उनको क्या करना है ? पालना करना हैऔर बड़े.... जल्दी बड़े  करके फिर और बच्चों को । क्योंकि समय कम है , और चलना जल्दी है। समय पूरा हो गया है। कम समय में कार्य ज्यादा करने हैं । हर समय एवर रेडी । ऐसे तो नहीं कहेंगे- बाबा थोड़ा और रुक जाओ ना ! उस काम को पूरा कर लेवे । नहीं !

·         अगर आत्मा समझेंगे, तो उड़ने में आसानी होंगे । शरीर समझेंगे... थोड़ा तो तकलीफ होंगा । मैं कौन हूं ? किसकी बच्ची हूँ ? मेरे प्यारे जो पूरे सृष्टि का रचयिता हैमैं उसका बेटा हूँ। कौन सा बेटा ? बड़ा बेटा ! बड़े बेटे के ऊपर जिम्मेवारी ज्यादा है ना ! तो सभी कौन है ? बाप के बड़े बेटे । तो अपने कंधे मजबूत रखें जिम्मेवारी बड़े बेटे पर होती है । बाप का डायरेक्शन आएंगा बच्चे संभालो । तब क्या कहेंगे ? जी बाबा ।

 

***** ओम शांति ****

 

                              अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ४

बाप को आत्मिक पिता के रूप में याद कर केवल बाप के प्यार का सुख चाहने वाले बन सदा जी बाबा कह समर्पण होने से वहाँ हजूर हाजिर हो जाएगा 


·           बाप से कितना प्यार है? कहां बच्चे ऐसे तो नहीं सोच रहे...मेरा बाबा कहां गुम हो गया? बाप कहां जायेंगा नहीं। जहां बच्चे हैं...वहीं कौन है? बाप है। बच्चा कब कब सोचते हैं अभी तो मेरा बाबा आ नहीं रहा है कहां गुम है? बाप सभी बच्चों को यही संदेश देना चाहते हैं... बाप को शरीर के रूप से नहीं, आत्मा के पिता के रूप से अगर याद करते हैं, तो बाप कहां भी हो...एक  सेकंड में बच्चों के पास दौड़े चले आते हैं। 

 

·        दुनिया का जो स्कूल होता है ना, उसमें तो कब कब जो टीचर होता है कब मिस कर देता है। पर ये बाप, ये टीचर, बच्चे बुलावे, बच्चे याद करें और ना आवे? ऐसा ड्रामा में तो क्या, किसी वेद -पुराण में भी नहीं लिखा। पर बाप को बुलाने की दिल सच्ची होनी चाहिए। 

 

·        देखो दुनिया में और ब्राह्मण बच्चों में भी बाप को याद करने का कई तरीका हैं, कोई-कोई कहते हैं बाबा हमारे परिवार में सुख-शांति देना, खुशी-संपत्ति देनाइस रूप से याद करते हैं। कोई-कोई कहते हैं बाबा हमारे घर में छोटा खिलौना नहीं है, बच्चा नहीं हैं तो हमें  बच्चा देना। भक्ति मार्ग में याद करते हैं अच्छा पति मिले,अच्छा घर मिले, तो वो अल्पकाल की मनोकामनायें .... जो बाप कहते हैं तथास्तु। पर बाप उन बच्चों का इंतजार करते हैंजो कहते हैं - बाबा हमें आपका प्यार मिले, हमें आप मिले.... हमें संसार का सुख नहीं, आपके प्यार का सुख मिले...। और उन बच्चों को फिर बाप याद करते हैं। 

 

·       बाप के पास अलग-अलग प्रकार के बच्चे हैं, एक जो बाप को याद करते हैं, एक जो मांगने वाले हैं, मांगने वाले भी याद करते हैं। एक जो अधिकार रूप से याद करते हैं,एक  जो वो बच्चे हैं जो सिर्फ बाप को ही चाहते हैं। जो बाप को प्यार से बैठकर बस बाप को ही चाहते हैं उन बच्चों पर बाप बलिहार है, और बाप कहते हैं वाह ! मेरे लाडले बच्चे वाह ! तो बाप कहेंगा...  के उन बच्चों को बाप याद करते हैं। ज्ञान मार्ग में तो है ही, लेकिन भक्ति मार्ग में भी कोई कोई बच्चा ऐसा है जिसको बाप याद करता है, जो निस्वार्थ भक्ति कर रहा है, जो बस बाप के मिलन की लगन में वर्षों से तपस्या कर रहा है...उन भक्तों को भी बाप याद करतें है क्योंकि बाप सबका है ना, किसी एक का थोड़ी है।  लेकिन बाप कहते हैं जितना आप की तरफ से रिस्पॉन्स आएंगा उसका कई गुना बाप प्यार का रिटर्न देगा। तो बाप को कौन से बच्चे चाहिए? जिनको बाप बैठ याद करें। जो कोई भी पेपर आवे क्या कहें?...मेरे बाबा आपने जो पढ़ायाजैसे पढ़ायापेपर तो ऐसे ही लिखा रहेगा, पर टीचर आप हैंतो...आप ही पेपर  लिखाना।  क्योंकि हम तो छोटे हैं ना अपने को लिखना नहीं आता। कब टेढ़ा मेढ़ा हो जाता है।  तो आप क्या करनाहाथ पकड़ना और पेपर लिखवाना। यह समर्पणता की निशानी है, कि जो मेरा बाप कहे... और बच्चे कहे - "जी बाबा" और जहां "जी बाबा" है वहां हजूर हाजिर है।

 

·         ऐसे बच्चों की माला बनाके बाप अपने गले में पिरो देगा। जो हमेशा बाप के दिल पर राज करने वाले होंगे। तो कैसा बनना है ? अगर पेपर आया भीअगर हलचल आया भी, तो एक  सेकंड में हलचल को फुलस्टॉप का बिंदु लगावे। ये पेपर आया है, मुझे लिखना है और वापिस करना है।  कहीं-कहीं बच्चे तो छोटे-छोटे पेपर में क्या करते हैं ? हम तो बाप का बन गए हैं, फिर भी ऐसे हो रहा है। तो बाप क्या कहेंगा? क्या कहेंगा ? के अभी आप बाप को याद करने वाले हो, लेकिन बाप ये कहता है कि बाबा आपको याद करें। छोटे-छोटे पेपर में बच्चे कहते हैं हमें निश्चित तो पूरा है, पक्का निश्चय है कि मेरा बाबा आ रहा है, पर थोड़ा सा संशय भी है कि, अगर बाबा आ रहा है.... हम बाबा से मिल गए... बाबा के बन गए... तो हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ? तो बाप क्या कहेगा? अच्छा...आपको पहली  क्लास में ही मजा आ रहा हैतो पहली क्लास में ही बैठे रहें।  क्योंकि आगे की क्लास में बढ़ने के लिए तो पेपर देना ही पड़ेगा। फिर ये नहीं कहना - बाबा आपने उसको तो आगे रख दिया और मुझे इतना पीछे क्यों? मेरे में क्या कमी है, मैंने क्या सेवा नहीं किया? क्या मैंने प्यार नहीं कियाअच्छा सब कुछ किया..सेवा भी किया, प्यार भी कियापर पेपर नहीं दिया, तो  बाप क्या कहेंगा ?? बापको क्या चाहिए? पेपर अगली क्लास वाला..."नॉलेजफुल",  "इंटेलीजेंट",  "एकाग्रता" और "बहुत प्यारा" और "जिम्मेवार  बच्चा" चाहिए।  ऐसा नहीं छोटी-छोटी बात आयी बैठ गए। प्यार में रूठना अलग है लेकिन नाराज होकर ? ...जाओ हम आपको क्यों याद करें हमारे पास सब कुछ है।  ठीक है..... सब कुछ हैपर क्या नहीं है वो आगे पता पड़ेगा। तो बाप चाहते हैं, पेपर चाहे शरीर का होवें, चाहे लौकिक संबंधी का आवे, चाहे बाहर से, चाहे अंदर से, चाहे मन से, पर पेपर में मजबूत रहना है। बाप जब यहां तक कहते हैं कि पेपर में टीचर को याद करें, और कहें  - बाबा मुझे लिखना नहीं आता, पेपर आप दिलावे। तो...लेकिन कहाँ कहाँ, कहीं-कहीं बच्चों को अपने ऊपर एकदम ऐसे होता है, कि नहीं बाबा को कुछ नहीं आता...हमें बहुत कुछ आता है, इसलिए हम अपना पेपर अपने आप और अच्छे से लिख सकते हैं। बाप कहेंगा बच्चे बनके, गोद में बैठ कर, पेपर लिखें। बड़े बनके, अकेले जाकर...पेपर लिखने में कोई मजा नहीं है। जहाँ साथी साथ है वहाँ कोई भी पेपर आपको फेल नहीं कर पाएंगा। जहां, टीचर के गुरु बन गए...वहां क्या होंगा ? एक गुरु बनता है, अपनी पढ़ाईपुरुषार्थ से, और एक बनता है अहंकार से। तो बाप चाहते हैं, बच्चे बाप से भी आगे जावे.... पर पढ़ाई और पुरुषार्थ और मेहनत से।  लेकिन अहंकार से कोई भी आगे जा नहीं सकता। हाँ पीछे हो जाएंगा !! पर आगे नहीं जा सकता। 

 

·           तो बाप का सभी बच्चों के प्रति यही संदेश है - पहला ये ना सोचें किमेरा बाबा क्यों नहीं आ रहा? ये सोचे... मेरा बाबा कहीं गया ही नहीं। कभी  बच्चा बन के, मेरे आस-पास खेलता है, कभी पिता बनके मेरी उंगली पकड़ के चलाता है, कहीं साथी बनकर, मेरा साथ निभा रहा है, कहां सद्गुरु बनकर साथ ले जाने का रास्ता दिखा रहा है और कहां टीचर बनकर मुझे पढ़ा रहा है और कहां मेरा बंधु सखा बनकर मेरे साथ खेल रहा है यही है सच्चा प्यार....। जो हर घड़ी कोई भी रूप में, मेरा साथी मेरा साथ निभा रहा है। वही बच्चा आने वाले समय में...जो बड़े से बड़ा पेपर आने वाला है, उस में पास हो सकता है। हर दृश्य को देखें, हर स्थान को देखेंपर ये देखें - सब नश्वर  है, ये  शरीर नश्वर है, मैं आत्मा हूं.....थोड़े समय की मेहमान हूँ.......  फिर मुझे जाना है उड़के.......। 

 

·           बस दिल में एक "मेरा बाबा" बाबा ये  घर आपका, परिवार आपका, मैं कौन हूं? क्योंकि मैं भी आपकी। मांगने वाले बच्चे...जब धनी मिल गया, तो धन का क्या करेंगे? और जब एक बच्चा, एक पिता, पति, एक बंधु-सखा मिल गया, तो उन रिश्तों का क्या करेंगे? ...जो अभी थोड़े समय में समाप्त होने वाले हैं। मेरा बच्चा कौन? मेरा बाबा। बस दिल से पुकारे...ओर बाप  हाजिर है।

 

·           कोई कहता है भगवान काले में क्यों आएंगाकोई कहता है भगवान कलर कपड़ों में क्यों आएगा? और भगवान कहता हैं कि हमें तो मन सुंदर चाहिए तन का क्या करना है? तो ये  कैसे सिद्ध होंगा कि वो  सब का है? वो  काले का भी, गोरे का भी, अंधे का भी, बेहरे का भी, लंगड़े का भी, सब का है। कैसे सिद्ध होगा क्योंकि बाप तो सिर्फ गोरों का नहीं है।

 

***** ओम शांति ****


Download pdf file -   Eng :  Final moment - Signals, efforts & service - Shiv 3 & 4

 Drive link   :  Shiv vani - Hindi & Eng

Website link   : अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service

Main website link     : Godly Knowledge Treasures  

Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 3

Become a big hearted child of Dilaram father and dance happily in the lap of the father taking responsibility of raising new children as an elder son.

        

·           Every scene in the drama is benefecial. The Father is benevolent and what are the Father’s children too? What will you say in everything? The beneficial drama. We, the children of the benevolent father, will understand welfare in everything. For your unlimited father… if in a second came out of the heart - My Baba. And what came out of the father's heart? Which are my children. Sikiladhe ( long lost & found) , lucky, great souls. And whatever title it is for children. Are great souls ? How great are they ? What is the sign of greatness? The biggest sign of greatness is that my Baba reached me searching for me. It is a sign of greatness. Wherever I was, but my Baba found me. Intoxication rises ! You get happiness ! We have joined Bholenath's procession. Have to return The time to return has arrived. Which was the father's promise, which promises? We will live together, we will go together, these are father’s promises .So how will Baba go alone without children ! The Father has come to redeem you from the world of sorrow. What will happen to the father's promise if the father goes away? How will I go alone without leaving? Is changing the body a difficult task for the Father? No . Like you children can leave one body and make another change. Do you? So, can't the father change the body for his children ? So this is love. Where the father has gone, the father is also looking for the children, and the children too, the children who love him, are also looking for the father. It is a sign of love. Is the love of children so raw, you cannot recognize the unlimited father, true love - fragrance is enough! How is the fragrance of my father! Even in the physical world, they find each other with fragrance, but it is the Father, when the fragrance of love will spread, but to which children will the fragrance come. Which children will come? Those who love with the heart. Children whose love is true. Those who yearn for the father. Those children will smell from far away, and will run. This is wonderful of father's love.

 

·       The voice of Dilwale children is reaching Dilaram (comforter of the heart) Father. Whom do you call a big heart - big heart, generous heart, one who rule Dilaram's heart, children of hearts.....The Father has come. Did not go. Where will the Father go? The gate of Paramdham is closed. Why? When will the father also get an entry? When he accompanies every children along. How will the father go without children? Will he go? No, it is not a rule, and it is not a law, it is not a rule in the world if the father can go without a child. If anyone knows that my child is there, playing, what will the father do? Will please. Now it's time. The child will not come. Then he will wait a little, will sit, but will not leave the child. But what to do when he do not agree? Will carry it on his lap. Come on now atleast let’s move  ! Do not feel afraid to walk together? Will you feel a bit afraid to sit in the father's lap ? Today, the whole world has been afraid of a little disease and the whole world..... But the father's children are happy in the father's lap, dancing, singing, because it is safe. And this is true love. Are you happy.

 

·       Now get ready. Your very dear brothers are looking for you, when will my special beloved deities come? When will I get introduced to God? Are you ready, again asking? shall open the gate? But there will be a lot of crowd. This father has to say one thing to the children that  gate is going to open and what will you do to the little children who are going to come ? Have to raise, and grow up .... quickly grow up then more children. Because time is short, and moving is quick. Time is up. More work to be done in less time. Ever ready all the time. You will not say like this - Baba, stay a little longer, don't you? Get that work done. No !  

 

·      If you consider yourself as soul, it will be easy to fly. If you understand as a body  ... there will be a little trouble. Who am I? Whose child am I? My dear, who is the creator of the whole creation, I am his son. Which son? Elder son ! The elder son has more responsibility, is’nt it ? So who is everyone? Father's elder son. So keep your shoulders strong, the responsibility lies on the elder son. Father’s direction will come to handle children. What will you say then? Yes Baba.

 

***** Om Shanti ****

 

 FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 4

Hazoor ( Sir ) will be Hazir (Present) if  there is dedication saying  Ji Baba and  remembering the Father as a spiritual father with the desire only for enjoying fatherly love

 

·    How much is love for the father? Aren’t the children thinking that ... Where is my Baba lost? The father will not go anywhere? Where there are children ... who is there? It is the father. Children some time think that my Baba is not coming, where is he missing? The Father wants to give this message to all the children… If they remember the Father not as the body, but as the father of the soul, then wherever the Father is… in a second, he comes running to the children.

 

·   In the worldly school, it happens some times that the teacher misses to attend the call. But this Father and Teacher do not come when children call and remember is neither in drama nor written in the vedas – Puranas.  But children must call with a true heart.

 

·  Look, there are many ways to remember the Father in the world and among Brahmin children; some remember saying that Baba give joy & peace, happiness & prosperity in our family. Some people say that Baba we don’t have  a small toy in our house, not having a kid, then give us children. On the path of devotion, he is remembered for getting a good husband and get a good home, then those short-term wishes … what the Father says May it happen. But the father waits for those children who say - Baba, let us get your love, we must get you… We should not get the happiness of the world but the happiness of your love…. The Father then remembers those children.

 

·    The father has different types of children, one who remembers the father, one who is the asker, the one who asks also remembers. One who remembers with authority, one who is the child who only wants the father? Those children who sit I love and only want the father, the father is sacrificed over those children, and the father says, Wow ! My lovely child wow ! So the Father would say… The Father remembers those children. No doubt, there is on the path of knowledge, but even on the path of devotion, there are some children whom the Father remembers, who is doing selfless devotion, who is doing penance for years in the passion of meeting the Father ... Father remember those devotees because Father is of everyone not only of few. But the father says that the response of love will come many times as much as the response from you. So which children does the father want? Those whom the Father sits and remembers. What to say about whatever paper may come? My Baba whatever and in whatever way you taught, paper will be written in the same way but you are our teacher so you only make us write. Because we are small, we do not know how to write. Some time it becomes  zigzag. So what should you do? Hold our hands and make us write paper. It is a sign of dedication that whatever my father says… and children will say - “Ji Baba” and where “Ji Baba” is there, Hazur is present.

 

·    By making a garland of such children, the father will sew it around your neck. Who will always rule the father's heart. So what you would like to become ? Even if the paper came, if even the upheavals come, then in a second, put a point of fullstop to the upheavals. This paper has come, I have to write and return. Sometimes, what do children do in small papers? We have belonged to the Father, yet it is happening like this. So what will the father say? What will he say? Now you are remembering the father, but the father says that Baba should remember you. In a small paper, the children say that we are absolutely sure, I am sure that my Baba is coming, but there is also a little doubt that, if Baba is coming… we have met Baba… Became Baba’s… so why did this happen to us? So what will the father say? Well ... you are enjoying the first class, so sit in the first class. Because to move forward in the next class, you have to give paper. Then do not say this - Baba, why did you put him forward and why do I have to be so far behind? What am I lacking, Haven’t I served? Didn't i love well . Done everything. Also served, loved too, but if did not give the paper, what would the father say ?? What do father want? The paper of next class. Father wants "Knowledgeful", "Intelligent", "Concentrated" and "Much love" and "Responsible child". It should not happen that a small thing came and you sat down. Sulking in love is different but by becoming angry? ... Go why we shall remember you, we have everything. Okay… everything is there, but what is not there will be known further. So the Father wants, whether the paper is of the body, whether it is of wordly relations, whether it is from outside, whether it is from inside, whether from the mind, but you need to remain strong in the paper. When the Father even says that remember the teacher during the paper, and say - Baba I do not know how to write, you get me through the paper. So ... But where, where, at some time, children are completely like this, that Baba does not know anything ... We know a lot, so we can write our paper better ourselves. The father will say become child, sit on his lap and write the paper. There is no fun to write paper being a grown up, going alone… Where the companion is with you, no paper will fail you. Where you become teacher’s Guru what will happen there. One becomes Guru by his study and another by his ego. So Father wishes that children should go ahead of him but through study, effort and hardwork. But no one can go ahead through ego, yes he can fall behind but will never move ahead.

 

·      So this is the message of the Father to all the children - first don't think, why is my Baba not coming? Think this ... My Baba has not gone anywhere. Sometimes as a child, playing around me, sometimes as a father, holding my finger, somewhere as a companion, playing his duty of giving company, some where is showing the path as a Satguru or somewhere  teaching me as a teacher and some where he is playing with me as a brother – friend. This is true love…. My companion is playing with me in whatever form every moment. The same child can pass in the coming time… which is going to be the biggest paper. Look at every scene, see every place, but see this - all is mortal, this body is mortal, I am a soul… I am a guest for a short time… Then I have to go flying .. .....

 

·      Just a "My Baba" in the heart. Baba, this house is yours, family is yours, Who am I ? Because I am yours too. Children who ask… When they have found the owner of wealth what will they do with the money? And when they have found a child, a father, a husband, a brother and a friend, what will happen to those relationships? ... which are about to expire in a short time. Who is my child My Baba Just call from the heart… and the father is present.

 

·      Someone says why would God come in black? Someone says why God will come in color dress ? And God says that i need a beautiful mind, what to do with the body? So how will it be proved that they belong to everyone? He is also of black, of whites, of blind, also of deaf, of lame, of all. How will it be proved? Because the father is not just of whites.

 

***** Om Shanti ****

 


Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)