Skip to main content

परमधाम में ॐ ओम रूप में आत्माओं का झाड़ - Om form soul tree in soul world - Hindi & Eng

 




Website section link  :  Spiritual Pictures
Main website link     : Godly Knowledge Treasures                                                                 
Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


परमधाम में ओम रूप में आत्माओं का झाड़

 

परमधाम में आत्माओं का झाड़ भी ओम ( ॐ ) के आकार में है जिसको गीता में एक उलटे वृक्ष से तुलना की गयी है । वाला हिस्सा नीचे की ओर करने से यह उल्टा त्रिशूल जैसा दिखाई पड़ता है । सबसे से ऊपर सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा शिव फिर उसके नीचे मनुष्य आत्माओं के पिता प्रजापिता ब्रह्मा और साथ में जगदम्बा सरस्वती । उसके बाद वृक्ष के तने में अथवा त्रिशूल की डंडी के पहले आधे हिस्से में सतयुग और दूसरे हिस्से में त्रेता युग  की सतोप्रधान और सतोगुणी आत्मायें स्थित रहती हैं फिर अनेक धर्म की शुरुआत शाखाओं के रूप में द्वापर से शुरू होती है जहाँ से द्वैत राज्य की शुरुआत होती है । यही से राजोप्रधान आत्मायें अपने समय पर पार्ट बजाने सृष्टि रूपी रंगमंच पर उतरती हैं । पहले धर्मस्थापक अपने धर्म की बीज डालते हैं और बाद में उनके अनुयायी पीछे पीछे अनुसरण करते हैं । आत्माओं के झाड़ के अंत में कलियुग की तमोप्रधान आत्मायें स्थित हैं और सबसे अंत में दाहिने बाज़ू में संगमयुगी आत्माओं का निवास है । 

बाये तरफ चंद्राकार के रूप में पशु -पक्षियों की आत्मायों के विभाग हैं जो द्वापर - कलियुग में आते हैं और बिंदु के रूप में सतयुग - त्रेतायुग में आने वाली पशु –पक्षियों की आत्माओं के विभाग हैं ।

 

OM FORM SOUL TREE IN SOUL WORLD

The tree of souls in Paramdham is also in the shape of Om  ॐ ), which has been compared to an inverted tree in the Gita. By turning the A () portion downward, it looks like an inverted trident ( trishula ). Above all, the Supreme Father of all souls, God Shiva, then below him Prajapita Brahma, the father of human souls along with Jagadamba Saraswati. Thereafter satopradhan ( intense pure ) souls of Sat Yuga and satoguni ( slightly less pure ) souls of Treta Yuga are situated in the trunk of the tree or in the first half of the trunk of the trident. Then the beginning of many religions begins in the form of branches from Dwapar from where the dvaita (dual) kingdom begins. Thereafter the rajopradhan souls descend on the stage of creation, playing the part at their own time. The first religious leaders place the seeds of their religion and later their followers follow backwards. At the end of the tree of souls are the tamopradhan souls of the Kali Yuga and at the end on the right side is the location of the Confluence aged souls.

On the left side there is section of animal & bird spirits in the form of Chandrakaara  ( half curve ) who come in Dwapar - Kaliyuga and Bindu ( point ) represents section of animal & bird spirits coming in Satyuga - Tretayuga.

**********

Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)