Skip to main content

Avyakt Milan Manthan 30-11-18 - Hindi & Eng


अव्यक्त मिलन मंथन ३०-११-१८

सभी ब्राह्मण बच्चे प्रश्नों के पार प्रसन्नचित अवस्था में संशय रहित होकर अव्यक्त मिलन मना रहे हैं ? या मिलन की आश अभी भी रही हुई है । साकार मिलन का पार्ट भी हुआ, साकार में अव्यक्त मिलन का पार्ट भी समाप्ति पर है और अब साथ साथ अव्यक्त में अव्यक्त मिलन का पार्ट चल रहा है । बाप बच्चों का मिलन तो चल ही रहा है केवल विधि में ही परिवर्तन हुआ है जो होना ही है ड्रामा अनुसार । बाप अपना वायदा पूरा कर रहा है और अंत तक करता रहेगा । बच्चों को दिलशिक़स्त नहीं होना है खासकर जो पुराने बच्चे हैं जो भरपूर हो चुके हैं क्योंकि आप लोगों से ही आने वाले नये बच्चों को उमंग उत्साह और मार्गदर्शन मिलना है । चाहे अमृतवेला हो, चाहे घर पर, चाहे कर्म करते समय, चाहे सेंटर पर या मधुबन में कहीं भी मिलन मनाने की खुली छूट है । यह मिलन की तारीख भी एक आधार है, मिलन का भाव जागृत करता है पर यह भी तो साकार ही हुआ ना कुछ समय के बाद इससे भी पार होने का अभ्यास चाहिए जो पहले मम्मा ने और बाद में ब्रह्मा बाप ने अव्यक्त होकर कराया । बाद में आदि रत्न दादीयों का भी उदाहरण सामने रहा । ड्रामा अपने समय से आगे बढ़ रहा है । सभी को उसके हिसाब से चलना चाहिए, समय एक जैसा नहीं रहता, पार्ट भी समय अनुसार परिवर्तन होता रहता है । बाबा कोई एक स्थान से वा व्यक्ति से बंधा हुआ नहीं है, विश्व कल्याणकारी है तो विश्व के कल्याण की सोचता है और एक साथ अनेक कार्य भी कर सकता है और कईयों के द्वारा कार्य करवा सकता है । परमात्मा का कार्य कभी रुक नहीं सकता है चाहे माध्यम ही क्यों ना बदलना पड़े । भगवान को अपने हिसाब से चलाना कोई पुरुषार्थ नहीं है, हाँ उनको अपने दिल में बिठाने का स्नेहयुक प्रयास जरुर होना चाहिये । इसमें दौड़ी जरुर लगाओ। पहले अपने दिल रूपी तख़्त पर बिठाने के लिए आव्हान करो क्योंकि बाप अभी उसपर बैठना चाहता है । कईयों के कर्मों के हिसाब किताब भी जरुर चल रहे हैं क्योंकि अंतिम समय है तो यह जरुर होगा । अभी तो सारे विश्व का हिसाब चुक्तु होने का समय आ गया है । वो हिसाब अलग चलने दें बाबा के मिलन में उसको नो एंट्री, यदि उसको आने देंगे तो लक्ष्य से भटक जायेंगे और बोझ जितना बढ़ायेंगे उतना दुःख और बढ़ता जायेगा और फिर धीरे धीरे उमंग उत्साह भी कम होता जाएगा । ब्राह्मण जीवन में दो बातें अत्यावश्यक है एक तो उमंग उत्साह जरुरी है और दूसरा ख़ुशी तभी जीवित रहेंगे क्योंकि इसे ब्राह्मण जीवन का श्वास कहा गया है । इसलिए इनको चलने देना है चाहे सब कुछ चला जाये पर यह नहीं जाने पाए । इसलिए बाबा ने पहले भी बताया है कि बोझ को अपने ऊपर मत रखना बाप को दे देना, पुरुषार्थ का भी बोझ न हो । बोझ वाला कभी उड़ नहीं सकता है । जो हल्के रहते हैं वो खुद भी उड़ते हैं और दूसरों को भी उड़ा सकते हैं । अभी ज्ञान को revise करने और कराने का पार्ट चल रहा है । स्वयं स्वरुप बनकर ब्राह्मण परिवार और विश्व के आगे सैंपल बनने का समय है । समाप्ति वर्ष को सफल करने का समय है । ओम शांति

ईश्वरीय सेवा में ... बी. के अनिल कुमार


Pdf link for download : Avyakt Milan Manthan 30-11-18 Hindi  

Website link :   Avyakt Milan Manthan - Hindi & Eng      


 Main website link     : Godly Knowledge Treasures        
 Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


AVYAKT MILAN CHURNING  30-11-18

Are all Brahmin children celebrating Avyakt Milan ( meeting ) in a happy state of mind free from queries and doubts ?. The sakar milan (corporeal meeting) part is also over, the avyakt (incorporeal) meeting in corporeal part is about to finish and simultaneously the part of avyakt milan in avyakt is going on. The meeting of Father and Children is still continuing, only the method has been changed which is suppose to as per the drama. Father is fulfilling his promise and will continue to do so till the end. The children must not get disheartened specially those who are old and have become full. Since, it is through you that the new children will get zeal and enthusiasm and guidance. Either at Amritvela, at home, at work place, at centre or at Madhuban anywhere you are free to celebrate meeting. This Milan date is also a support, it awakens the emotions of the meeting but this again is a corporeal one. After some time, practice is needed even to go beyond this which first Mamma and then Father Brahma made to practice by becoming Avyakt. After that we have examples of Aadi ratna dadis. The drama is moving ahead as time progresses. Everyone must follow accordingly. Time is never constant, part changes as per time. Baba is not bonded by any place or person, he is world benefactor so thinks of the welfare of the world, can execute multi task and through many. The task of God never halts may be he has to change the medium. To make God proceed as per your will is not an effort but effort must surely be made to make him reside in your heart. Make a race in this. First invoke him to sit in your heart throne because now the Father is interested in that. Many are also undergoing through their karmic account clearance phase and this is bound to happen since this being the final moment. Now, the time has approached to clear the account of the world. Let that account continue separately but in Baba’s meeting NO ENTRY to them. If you allow them then you will go astray from the target and as much you increase your burdens the sorrow will increase accordingly followed by lowering you zeal and enthusiasm. Two things are very much essential in Brahmin life one is zeal and enthusiasm and second happiness then only you are alive since these are referred as breath of Brahmin life. Therefore, it has to continue. May be that all others go away but these two need not.  Hence Baba has said earlier do not keep burden on your shoulders, give it to Father, neither keep the burden of effort. The one with burden cannot fly. Those who are light fly themselves and can also make others fly. Now, the part to revise knowledge and make others revise is going on, the time is to become an embodiment and become a sample before the brahmin family and the world, the time to make the year of completion worthwhile. Omshanti.

On Godly Service  …… BK Anil Kumar        

                                                         
Pdf link for download : Avyakt Milan Manthan 30-11-18 Eng

Main website link     : Godly Knowledge Treasures      

Main youtube link    Godly Knowledge Treasures








Comments

  1. Thanks..it just happened through inspiration.

    ReplyDelete
  2. Omshanti
    Very glad to see how baba is working thru you and showing his presence inspiring all of us.
    Thank u divine brother

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)