Skip to main content

Avyakt Milan Manthan 31-12-18 - Hindi & Eng


         

         अव्यक्त मिलन दिवस ३१-१२-१८ को अमृतवेले बुद्धि रूपी पात्र में जो ज्ञानामृत इमर्ज हुए  
         उसे शेयर कर रहा हूँ ताकि आप भी इस पर विचार कर अपना पुरुषार्थ तीव्र, अर्थपूर्ण व 
         सही दिशा में करें और नये वर्ष में बापदादा के आश को पूर्ण करें । 

अव्यक्त मिलन मंथन ३१-१२-१८

नये वर्ष २०१९ की सभी ब्रह्मावत्सों को हार्दिक बधाई । पुराने वर्ष में पुराने स्वभाव संस्कार, पुराने सम्बन्ध, पुराने हिसाब किताब को समाप्त करने के लिए समय दिया गया था । गीता के १८ वे अध्याय की सम्पन्नता थी । अब २०१९ में क्या करना है ? चेक करो सभी की स्थिति अर्जुन मिसल हो चुकी है नष्टोमोहा स्मृतिर्लब्धा की अवस्था को प्राप्त हो चुके हैं एक बाबा के सिवाय कुछ भी नहीं, एक बाबा में ही सारा संसार बसा हुआ है? । देह के सम्बन्ध, संस्कारों से पूरी तरह मुक्त हो गये हो ? पुरानी दुनिया से वैराग्य हो चुका है या नये वर्ष में भी पुरुषार्थ करना अभी शेष रहा हुआ है ? । चेकिंग करो खुद की और स्वयं निर्णय लो । ड्रामा समाप्ति पर है तो और कितना एक्सटेंशन मिलता रहेगा । खुद ही तैयार नहीं हुए हैं तो दूसरों को कब तैयार करेंगे । अमृतवेला योग, मुरली क्लास, स्थूल धारणायें, सेवायें तो इतने वर्षों से कर ही रहे हो अब नवीनता नहीं करना है क्या ? नवीनता क्या हो सकती है ? स्थूल से सूक्ष्म चेकिंग पर अटेंशन देनाजैसे मुरली क्लास से कौन सी विशेष पॉइंट को अपने जीवन में धारण किया, योग की कितनी गहराई में उतरे, बाबा से कितना दिल का सम्बन्ध जोड़ पाये, एक स्थान पर ही योग में कुछ समय के लिये रहे या सारा दिन कर्म करते हुए याद में कर्मयोगी की तरह पार्ट बजाया, धारणा पर अटेंशन केवल स्थूल में ही रही या मन, बुद्धि के स्तर पर भी रहा, सेवा केवल तन द्वारा ही करते रहे या चलन चेहरे द्वारा भी प्रत्यक्ष किया । ये सभी धारणाएं जब तक सूक्ष्म में नहीं होंगे तब तक प्रत्यक्षता नहीं कर सकेंगे क्योंकि परिवर्तन करने में स्थूल से सूक्ष्म की अधिक ताकत होती है । अभी तक आपने जो चार सब्जेक्ट की पढ़ाई की उसकी रिजल्ट बापदादा को इस नये वर्ष में दो । वह किस रूप में देना है ? आने वाली जनवरी मास ब्रह्मा बाप की ५०वी पुण्यतिथि के कारण विशेष है इसलिये पूरे मास में इस बातों पर विशेष अटेंशन दो १) बाप से सदा कंबाइंड याने एकरस स्थिति का अभ्यास २) सभी को स्नेह व आत्मिक स्मृति से देखने का अभ्यास ३) चलते फिरते फ़रिश्ता स्थिति में रहने का अभ्यास ४) कोई भी परिस्थिति आये, मुरझाना नहीं, चेहरा सदा प्रसन्नचित रहे ५) कोई भी सेवा कर रहे हो निमित्त भाव और बेहद के भाव से विश्वकल्याण अर्थ करें, मेरा-तेरा की भावना से नहीं ६) ड्रामा में बहुत कुछ ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन प्रश्नचित्त में ना आये, फुलस्टॉप लगाकर आगे बढ़ें । इसका अभ्यास सभी संगठित रूप से करेंगे तो एक वर्ष के लिए इसे कायम रखने का बल मिलेगा । ख़ुशी की खुराक और उमंग उत्साह के पंख आप को इस पुरुषार्थ में बल भरेगा और तीव्र गति से मंजिल तरफ उड़ायेगा ।


पुरानी कमजोरियों और स्वभाव संस्कारों के वही खाते को समाप्त कर नये उमंग उत्साह और जोश से नये वर्ष में सम्पन्नता और सम्पूर्णता की रिजल्ट देकर बाप समान बनने और बनाने की बधाई । जब तक स्व परिवर्तन नहीं होगा तब तक विश्व परिवर्तन का कार्य रुका रहेगा ।     ओम शांति             ईश्वरीय सेवा में ... 


Pdf link for download : Avyakt Milan Manthan - 31-12-18 Hindi



Main website link     : Godly Knowledge Treasures      
Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures



Sharing you the knowledge nectar that emerged in the vessel of intellect on Avyakt Milan day 31-12-18 so that you also contemplate and fasten your effort towards right direction making it meaningful and fulfil the wishes of bapdada in the new year.

AVYAKT MILAN CHURNING  31-12-18


Hearty wishes to all brahmin children for new year 2019. In the old year, time was given to finish old nature sanskars, old relations, old accounts. It was a completion of 18th chapter of Gita. Now what need to be done in 2019. Check, if everyone has achieved the stage like Arjuna – Nashtomoha (dispel of attachment) and Smritirlabdha (regain of memory through remembrance of one). “Nothing else other than baba, entire world in one baba”? Have you freed yourself from bodily relations and sanskars, have you attained disinterest from old world or still have to do effort in the coming year? Check for yourself and take decision. When the drama is near to completion then how much extension need to be provided? When you yourself are not ready how will you make others ready? Amritvela yoga, Murli class, gross disciplines, service you have been doing these years  now haven’t you decided to do something new ? What newness it can be? Attention must be switched over from gross to subtle E.g what new point is imbibed in life from Murlis, which weaknesses has been overcome, how much depth you have undergone in yoga? How much hearty relationship you could develop with baba, have you been in yoga for a limited period or played a part of karmyogi being engrossed in remembrance for the whole day? Are all Brahmin children celebrating Avyakt Milan (meeting) in a happy state of mind free from queries and doubts? Dharna (disciplines) was only up to the gross level or it extended upto the mind and intellect level also. Carried out service only up to the gross level or it got reflected also through your face and behavior because subtle is more powerful than gross in bringing transformation. Now, up till now whatever study you have been done on 4 subjects, it’s time to give results to Bapdada in the New Year. In what way it can be done. Coming January month 2019 is very special since it is Father Brahma’’s 50th Remembrance Day. Hence attention must be given for the whole month on the following: 1) Practice to be combined with father or remain in constant stage. 2) To see every one with love and soul conscious awareness.3) Practice to remain in angelic stage while walking and roaming. 4) What so ever situation comes, you must not wilt. Your face must always be cheerful. 4) Whatever service you do carry out with an unlimited feeling of being an instrument for the world welfare, not with a feeling of mine and yours. 6) In drama, there can be many upheavals so never become question minded, put a full stop and move ahead. If this practice is followed for a month then it will give strength to extend it for the entire year.

The dose of happiness and wings of zeal and enthusiasm will give you strength to put on effort and make you fly towards your goal at faster speed.

Wishes for becoming equal to father by giving the result of fullness and completion through new zeal enthusiasm and spirit and clearing your old weakness and accounts of nature and sanskars. Till you transform yourself, world transformation cannot happen. Omshanti.

On Godly Service  …… 


Pdf link for download : Avyakt Milan Manthan 31-12-18 Eng


Main website link     : Godly Knowledge Treasures      
Main youtube link    Godly Knowledge Treasures

Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)