Skip to main content

अंतिम समय इशारे , पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service - Brahma vani 3 & 4 Hindi & Eng



Download pdf file - Hindi :   अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ब्रह्मा 3 & 4

 Drive link   :  Brahma vani - Hindi & Eng

Website link   : अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service

Main website link     : Godly Knowledge Treasures  

Main youtube site link    Godly Knowledge Treasures


अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ३

बेबी (छोटे बच्चे) की तरह भोले व आत्मिक स्थिति में रह एक बाप में पूर्ण निश्चय रख पक्के सौदागर बनो और रूहानी कंपनी के प्यारे, मीठे, अच्छे सेलर (seller) बनो

·                छोटा बच्चा innocent होता है, भोला होता है आत्मिक स्थिति रहती है लेकिन जब बूढ़ा हो जाता है तो फिर बच्चे जैसा संस्कार बन जाता है क्योंकि वापस उसे फिर बच्चा या बच्ची बनना है अगले जन्म में तो बाबा क्या कहेगा बेबी बन के रहो, बड़े में बड़ी टेंशन फिकर होती है, बोझ चढ़ जाता है । तो बाप क्या कहेगा बच्चे अपने को आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो । सभी को बाप का सन्देश है बच्चे कुछ नहीं सोचो मैं आत्मा और मेरा बाबा है बस और कुछ नहीं

 

·          वर्तमान समय सभी को एक सन्देश बाप देना चाहते हैं कि बाप किसी को निश्चय कराने आये ही नहीं हैं बाप किसी को prove नहीं करेगा कि हूँ कि नहीं ।

 

·            बाप को पक्के सौदागर चाहिये । बाप के पास ऐसा ज्ञान का खजाना है जो दुनिया के जितने भी सत्ता हैं किसी के पास नहीं है । चाहे किसी तपस्वी ने कितनी भी बड़ी तपस्या की हो फिर भी वो प्राप्ति नहीं हो सकती जो आप बच्चों को हो सकती है । वही ज्ञान का खजाना हर शरीर से मुक्त, हर तकलीफ से मुक्त, हर मानसिक स्थिति से उपर उठाएगा और वही खज़ाना बच्चों के पंख होंगे । इस संसार में रहते उड़ते रहेंगे । चाहे जो भी बच्चे जहाँ भी बैठे हो सबसे पहले दिल से याद प्यार

·          बाप कहेगा बच्चे कभी डरना नहीं है न बीमारी से डरना है, न मन से, न मन के व्यर्थ संकल्प से, न किसी कमजोरी से डरना हैबस हिम्मत उठा करके एक सच्चे योद्धा बन करके लड़ना है और नंबर १ में आकर के दिखाना है । कई बच्चे कहते हैं बीमारी आ गई हम तो बाबा से मिलते हैं, बाबा को याद करते हैं । क्या बीमारी नहीं आती है ? उसका काम है आना पर यदि आप का सम्पूर्ण निश्चय बाप पर है, छोड़ दो, आई है तो जायेगी । ऐसा नहीं आई ही क्यों ? यह क्यों शब्द निश्चय में सबसे बड़ा विघ्न डालता है । यह शब्द बच्चों के मुख से शोभेगा भी नहीं । क्या मैं दुनिया में होता, बहुत बड़ा भक्त या पुजारी होता तो बीमारी नहीं आती ? इलाज कौन करेगा – बाप, उसमें बच्चों की परीक्षा भी होगी निश्चय भी । एक अलग आप दुनिया में नहीं हो आप भी वही हो । कितने भक्त ऐसे हैं जो बच्चों से ज्यादा प्यार करते हैं, हर पल में बाप को याद करते हैं । ऐसे ऐसे भक्त हैं जो कहते हैं भगवन बस आप चाहिएबाप भी प्रेम को देखेगा अभिमान को नहींबाप बच्चों को कहते हैं किसी भी चीज़ से घबराना नहीं है डरना नहीं है और हर बात में कहना है मैं तो बफिक्र हूँ शरीर उसका मैं आत्मा उसकी और आने वाली बीमारी उसकी तो मैं क्यों फ़िक्र करूँ क्योंकि इतना बड़ा सर्जन मेरे पास है दुनिया में कोई नहीं यह बात बच्चों को बेफिक्र बादशाह बनाएगी और बाप बच्चों को कहेगा वाह बाप के हीरो बच्चे, वाह बाप के रत्न बच्चे, वाह १०८ माला के मणके

 ·           संसार में पाना है तो अलौकिक दुनिया में खोना पड़ेगा और अगर अलौकिक दुनिया में पाना है तो संसार को खोना पड़ेगा । अब बच्चे सोच लें सुख, प्यार, सच्चा साथी किसमें है । एक को  पाने के लिए दूसरे को खोना पड़ेगा ही पड़ेगा ।

 ·           बाप के घर से कोई छोड़ के जा रहा है अपनी मर्जी से जा रहा है । कोई भी है, कैसा भी है, कहाँ भी है उसका अपना decision है पर यह सोच कर जावे दूबारा यह स्थान मिलेगा नहीं । निकले तो यही सोच के निकले बाप के घर से, द्वार से कि जो स्थान अभी छोड़ रहा है यह स्थान आप को कभी नहीं मिलेगाबाप कभी नहीं निकालेगा यह बाप की गारंटी है पर उस स्थान पर बैठकर गलत काम भी नहीं करने देगा । यह कायदा हर जगह ( बाहर की दुनिया ) में भी है ।

 ·        बाप मिला, दृष्टि मिली तो समझो खजाना मिल गया । यहाँ पर warranty, guarantee, branded No 1 माल free में मिल रहा है । आप इस बड़ी से बड़ी कंपनी के seller हो, नौकर नहीं बच्चे हो seller प्यारा चाहिए, मीठा भी चाहिए, अच्छा भी चाहिए । एक बाप को बच्चे पर भरोसा होता है । कौन कितना माला बेचता है उसके हिसाब से माल मिलेगा, मार्क्स मिलेगा ।

 

***** ओम शांति ****


            अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ४

एक मैं और मेरा बाबा की स्मृति से निश्चयबुद्धि बन निश्चिंत रह बेफिक्र बादशाह बनो और स्वमान द्वारा बाप को प्रत्यक्ष करो

·           बाप कहेगा.... बच्चों याद में रोना...., प्यार में रोना....। पर दुख में रोना नहीं। कई कई बच्चे शिकायत करके रोते हैं। कई बच्चे बाप के प्यार में रोते हैं। कई बच्चे बड़ा सुख मिलता है, तब रोते हैं। । पूरी तरह निश्चय बुद्धि, और एक मैं मेरा बाबा। जहाँ  निश्चिंत है, वहाँ बेफिक्र बादशाह है । बच्चे कहते हैं बाबा समय कैसा आ रहा है ? अब वंडरफुल समय भी आने वाला है । कैसा समय आने वाला है ? शीश महल ! ये  दुनिया.... ये  पूरा विश्व बन जाएगा।  सब कुछ सामने आ जाएगा। धीरे-धीरे, सत्ताएं नीचे की ओर जा रही है। एक साइलेंस की सत्ता रहेगी। और साइलेंस बाप के द्वारा ही मिलती है। जहाँ बाप है, वहाँ शांति का फव्वारा है। उस फव्वारे में भीगते रहो...भीगते रहो...भीगते रहो...। 

 

·           बाबा कहते हैं बच्चे बाप तो रोज आपसे मिलने आता है। कई बारी बच्चे सोए रहते हैं। कई बारी बच्चे टेलीफोन देखते रहते हैं। मन ही नहीं लगता, और बाप देखता है.... बैठता है... फिर चला जाता है। बाप को बुलाते हैं, फिर खुद बिजी हो जाते हैं। ये  खेल  चल रहा है। कहते हैं बाबा आपका आवाज नहीं आया। अरे वो  परमधाम वाला परमात्मा है। आप उसको टेलीफोन में ढूँढ रहे हो !! आपका आवाज नहीं आया !! सोचो जिसके पास टेलिफोन भी नहीं हैउसके पास भी बाप जाता है। और बड़ी बड़ी मीठी-मीठी बातें करता है। बाप को टेलीफोन में नहीं सम्मुख ढूंढे। 

 

·           अगर कई बच्चे सोच रहे हैं साइंस के द्वारा बाप की  प्रत्यक्ष्यता होंगी। तो बाप कहेगा नहीं। बाप को अपने आप को प्रत्यक्ष करने के लिए साइंस का साधन जरूरी नहीं है। बाप अपने आप में ही क्या है ? अपने आप में ही प्रत्यक्ष रुप है। कई बच्चे कहते हैं बाबा, हम आपको प्रत्यक्ष करेंगे। क्या कहते हैं? हम आपको प्रत्यक्ष करेंगे। और बाबा क्या कहते हैं - नहीं... बाप आपको प्रत्यक्ष करेगा। आपके पास पावर है? कि उस परमात्मा को, सृष्टि के रचयिता को, तीनों लोकों के मालिकों को प्रत्यक्ष कर सको ? वो तो पहले से ही प्रत्यक्ष रूप में है। ये  सुनते सुनते अभिमान ना आ जावे कि, हम बाप को प्रत्यक्ष करेंगे...।  क्यों?·           क्योंकि हमारे अंदर इतनी पावर नहीं है जो उस सृष्टि के रचयिता को, उस पालनहार को, हम  प्रत्यक्ष कर सके। बाप बच्चों को प्रत्यक्ष करता है। आप प्रत्यक्ष करेंगे भी किसके ज्ञान के आधार से? क्या खुद में कोई नॉलेज है? सारा ज्ञान किसका है ? बाप का है ना ! तो बाप को बाप के ज्ञान से ही प्रत्यक्ष करेंगे !! आपका अपना क्या है? खाली।

 

·           देखें  बच्चे एक स्वमान  से कहना कि, मैं अपने बाप को इस विश्व में प्रत्यक्ष करुँगा। दूसरा एक अभिमान से कहना, एक अहंकार से कहना कि मैं बाबा को प्रत्यक्ष करुँगा। दोनों में बड़ा फर्क है और हर एक बच्चा अपने अपने आपको चेक करें। चेक करें कि मेरा अंदर से निकला हुआ जो शब्द है, अभिमान है या स्वमान  है। क्योंकि बाप स्वमान से प्रत्यक्ष होगा। अभिमान से नहीं, क्योंकि बाप जहाँ  है वहाँ अभिमान नहीं। बाबा कितना निरअहंकारी है। हमेशा कहता हैबच्चों को छोड़कर कहाँ  जाऊंगा जब कि घर उसका, संसार उसकातीनो लोक उसकेफिर भी क्या कहता हैयह होता है निरअहंकारी। और बच्चे बार-बार छोड़कर बाप को निकल जाते हैं। कोई तो कहता है हमारा बाप ही नहीं है। हम मानते ही नहीं कि ये  बाप है, ठीक है मत मानो। 

 

·           बाप अपने बच्चों को एक एक कोने से ढूँढ के  निकाल रहा है, और कई बच्चे तो बाप का बन के भी होके भी, निकल जाते हैं, चले जाते हैं। बाप ने ढूँढा फिर चले गए। क्योंकि काफी समय से जो जगह पर रहते हैं ना... तो वो  जगह पसंद आ जाती है। जहाँ  पर रखा था, किसने रखा  क्या रख सकते हैं तो उड़ा नहीं सकते? उड़ा सकते हैं। अगर ये  अभिमान है, कि हम वहाँ जा कर के ही खुश रहेंगे, तो वो जगह नहीं मिलेगा। वह स्थान ही नहीं मिलेगा। फिर  यहाँ  से भी गया वहाँ से भी गया। दोनों जगह से छुट्टी।         


   ·     क्या रख सकते हैं तो उड़ा नहीं सकतेउड़ा सकते हैं। अगर ये  अभिमान हैकि हम वहाँ जा कर के ही खुश रहेंगेतो वो जगह नहीं मिलेगा। वह स्थान ही नहीं मिलेगा। फिर  यहाँ  से भी गया वहाँ से भी गया। दोनों जगह से छुट्टी।   


·       जब जीवन दे दिया, जो मेरा बाबा कहे, मेरा बाबा मेरा साथी है। जब प्यार है तो समर्पण होने में डर किस बात  का ?   लौकिक  दुनिया में किसी से प्यार होता है, तो पूरे दुनिया से लड़ लेते हैं। भल  खाने के लिए पैसा नहीं है। रहने के लिए घर नहीं है। भले कहाँ भी रहे पर उस  लौकिक  प्यार में सारी दुनिया से लड़ लेते हैं और ये  प्यार कैसा है? ऐसा प्यार है.... ऐसा प्यार है कि बाप अपने तरफ से गेरेंटी करता है, कि मैं कभी भूखा नहीं मरने दूँगा। 

 

·           आप सोचो! कितना बड़ा कम्पैनियन  है जब यह कंपनी का मालिक है। फिर भी हीरे को छोड़कर कौड़ी के पीछे भागते हैं। हाँ तो मूर्ख है ना ! बुद्धू है बुद्धू !!

 

·           "ड्रामा में सब कुछ फिक्स है "---- फिक्स  का अर्थ क्या होता है? संगमयुग पर बाप हर एक की बुद्धि का ताला खोल देता है। फिक्स  कब बजता है? जब आपने शूटिंग कर ली  उसके बाद.....। उसके बाद फिक्स हो गयामतलब लॉक लग गया।   और सतयुग से द्वापर कलयुगतक फिक्स ही बजेगा। कोई चेंज नहीं होगा।  लेकिन चेंज का पार्ट.....  लॉक खुलता है संगमयुग पर और बच्चों ने ज्ञान को उल्टा लटका दिया है, उल्टा समझ लिया है कि  फिक्स  है तो जो मर्जी करें....। ड्रामा में होंगा  तो मिलेगाड्रामा में नहीं होगा तो नहीं  मिलेगा तो क्या कहेंगे अपने पैर पे कुल्हाड़ी मारना। इस ड्रामा में साइंस हर तरह की तरक्की कर रही है।  किसी ने फिक्स भी किया होगा ना कोई महल उसको भी खोल के  निकाल रही  हैं। इस ड्रामा में हर एक राज खुलता जा रहा है.... खुलता जा रहा है। नहीं खोलेंगे तो फिक्स है। खोल दिया तो बड़े राज है !!

 

·           अब चाबी जब हाथ में दे दी है, ताला खोले नहीं खोले किसकी मर्ज़ी !! अपनी मर्जी !! बाप ने जब बुद्धि का ताला खोलने की चाबी दे दी है   तो बच्चे क्या कर रहे हैं ? ड्रामा में होगा.... तो मेरा हाथ आगे जाएगा.... ताले में चाबी लगेंगी ..... तो ताला खुलेगा.... तो मैं अंदर  जाऊंगा। ये तो बड़ी  मूर्खता है। फिक्स कब बनता है? जब आपने ही संकल्प  कर लिया कि मुझे ताला ही नहीं खोलना है।  तो लगा दिया साइन फिक्स है।  अगर आप पेपर  हॉल में बैठे हो, आपके सामने ऐसा पेपर आ गया जो एक भी सवाल का जवाब आपकी बुद्धि में नहीं है ।  पर आपने पढ़ा है तो उस समय आप क्या करेंगे उल्टा पुल्टा कुछ भी लिख के आएंगे या बैठकर के अपनी बुद्धि को थोड़ा शांत करके याद करेंगे कि इसका सवाल क्या था ? या यह सोचेंगे जो नंबर मिलना होगा मिलेगा ।  जो नहीं मिलना  होगा नहीं मिलेगा। जाओ  हम नहीं देते पेपर !! क्या कहेंगे ये  कहेंगे ये लो जी पेपर हमारा हो गया।  आपकी मर्जी है फेल करना हैपास करना है   करो तो टीचर क्या करेगा फिक्स। क्या करेंगा  टीचर ? फिक्स करेंगा। करना पड़ेगा !! क्योंकि आपने पेपर ही इतना खराब दिया है तो...।  जब आप पेपर  हाथ में दे  दे रहे हो, बिना लिखें दे रहे हो, बिना पढ़े दे रहे होऔर फिर  कह रहे हो कि  फिक्स होगा जो होगा !! जो नंबर आएंगे वो  मिल जाएंगे, बिना पुरुषार्थ के  क्या मिलेगा? बताओ क्या मिलेगा? यह फिक्स.... सबसे पहले ये "फिक्स" अपनी बुद्धि से निकाल  देवे। अगर बाप  परिवर्तन कर रहा है, तो आज एक और परिवर्तन कर रहा है, ड्रामा में।  फिक्स का पार्ट अपनी बुद्धि से निकाल करके एक  किनारे पे  रख देवे। नहीं तो  फिक्स.... फिक्स... के चक्कर में सही में फिक्स हो जाएंगे !! और ऐसे फिक्स हो जाएंगे फिर कहेंगे.... अरे काश मैं पुरुषार्थ कर लेता।  काश में बैठकर के  थोड़ा बाप को याद करताथोड़ा "ॐ"  करता तो मैं फिक्स नहीं होता  क्योंकि जब आपने पेपर बाप को दे दिया हैआपको जो नंबर देना है दे दो।  तो क्या करेगा

 

·           जब बाप सिखा रहे हैं... जब बाप बता रहें  हैं कि बच्चे मुझे याद करने से जन्म जन्म के पाप कर्म विनाश होंगे । जब बाप सिखा रहे हैं, कि बच्चे  ॐ करने से बड़े अच्छे बाप की याद ठहरेंगी, बड़ी  साइलेंट की शक्ति मिलेंगी और भविष्य में प्रारब्ध अच्छी मिलेगी।  तो ऐसे कहेंगे कि जो ड्रामा में होगा ? जो ड्रामा में होगा क्या ? 

 

·           आज हर एक को मार्जिन दिया जाता है 8 रतन वालों को भी 108 को भी 16000 को भी, करोड़ को भी सबको ।  संगम युग पर हर एक के लिये दरवाज़ा खोल दिया जाता है। हर एक के लिये। कई तो सोचते है जब ब्रह्मा बाबा ही जाकर के श्री कृष्ण बनेंगा तो हम क्यों पुरुषार्थ करेंजब हम राजा ही नहीं बनेंगे।

 

·           बाप ये कह रहें हैं कि बच्चे आप इतना भीमेरे से भी आगे पुरुषार्थ  करो । करो और बनो।  बनो श्री कृष्ण, हम आपके वजीर बनेंगे या फिर आपके छोटे वाले राजा बनेंगे। आप करो ना।  बाप  ऐसा है कि ड्रामा को परिवर्तन कर दूंगा । बच्चों के पुरुषार्थ में फिक्स नहीं, फिक्स तब होता है जब आप अपना पेपर उठा कर के दे देते  हो ये लो हम नहीं लिखते.... जो आपको देना है देना।  जो आपको नहीं देना है नहीं देना। तो बाप  क्या करेगा? फिक्स है जन्म जन्मांतर का जिसका अर्थ  है 84 जन्मों में आप इस समय जो करोगे तभी जन्म जन्मांतर में वो मिलेगा। मतलब 83 जन्मों में आपको वो मिलेगा जो आपने  संगम युग के वर्ष में पुरुषार्थ किया।  इसीलिए जन्म जन्मांतर मिलेगा ये  बाप ने कहा, संगमयुग पर खुलता ही खुलता है। हर एक आत्मा का पार्ट खुलता है  और अभी भी बाप  कहेंगे थोड़ा समय बाकी है। बाप कहेंगे एक  वर्ष में क्या, एक  मास में, 2 मास  में भी बच्चा ऐसा पुरुषार्थ कर सकता है, ऐसा पुरुषार्थ कर सकता है, बहुत ऊंची प्रारब्ध पा सकता है। उतना पुरुषार्थ बच्चा कर सकता है।

 

·           सभी बच्चों से ये पूछते हैं कि,  जो ये कहते हैं कि वो भी शिव, वो भी  शिव उधर भी शिव, उधर भी शिव है। ये जो शिव  का ज्ञान लिया है, ये लिया  कहाँ से है। दुनिया वाले तो नहीं कहते...., वो  शिव है.....वो  शिव है....वो  शिव है। वो  शिव एक को ही मानते हैं।  आप अभी दुनिया वालों में जाइये । वो जहाँ  शिवलिंग देखाॐ नमः शिवाय...... ॐ नमः शिवाय..... ॐ नमः शिवाय...... ॐ नमः शिवाय। चाहे पत्थर रखा हो। ओम नमः शिवाय। किसी भी मंदिर में ॐ नमः शिवाय। उनके  बुद्धि में एक ही शिवाय बसता है। एक ही बसता है दुनिया वालों की बुद्धि में। अब  जितने भी इन्होंने ये लिखा है   जितनी भी पार्टियों ने लिखा है। वो पार्टियाँ  निकली कहाँ से हैकहाँ  से निकली हैउससे पहले तो नहीं कहा कि फलाने शिव, ढिकाने शिव इतने परम शिव है।  जब अज्ञान काल में थे तब तो नहीं कहा । तब तो एक शिव है। ॐ नमः शिवाय और जब ज्ञान मिल गया, तो इतने सारे शिव बना दिए हैं।  ज्ञान मिलने के बाद...।  ज्ञान भी किससे लिया शिव से और ले करके फिर अपने आप को शिव बनाकर केअनेक शिव बना दिए। अनेक शिव की रचना कर दी तो बाप ये पूछना चाहते हैं। जब अज्ञानी थेजब भक्ति मार्ग में थे, तब कितने शिव थे ? तब शिव की गिनती बतावे। बतावे एक मुरली को कहीं बीच में से अटका   दिया। कहीं बीच में से पॉइंट उठायाकही उल्टी लटका के पढ़ा  दिया, कही टेढ़ी लटका के पढ़ा दिया, कहीं सीधी लटका के पढ़ा दिया। और हर  उसमें से उठा करके क्या कह दिया? फलाना शिव अलग.... अलग... अलग...। 

 

·       बच्चों बाप यह कहते हैं कि अनेक धर्म की आत्मा भी नहीं मानती । वह भी अपने एक को ही मानती है और आप कहाँ कौन से यात्रा पर जा रहे हो जो इतने सारे शिव की गणना कर दी है । उनको बोलो, ये जितने शिव बनाए हैं, ये तो कम है। ये तो कम है ना !! उसके तो नाम बड़े हैं। आपने तो आधे से आधे, आधे से आधे.....  एक परसेंट भी नहीं निकाले हैं। पूरे निकालो फिर। पूरे निकालो।  असंख्य.....  आज के दिन में तो भक्ति मार्ग  वालों ने भी "भोलानाथ" , "सोमनाथ",  "बद्रीनाथ" "केदारनाथ" फलाना नाथ, ढिकाना नाथ सब कर दिए। आप से तो आगे भक्ति मार्ग वाले हैं। कितने सारे शिव के नाम रखे हैं।

 

·         अच्छा चलो वहाँ का शिव अलग, वहाँ  का शिव अलग, कहते हैं। कभी कहा, वहाँ  का शंकर अलग वहाँ का शंकर अलग। आज की दुनिया में अगर भक्ति मार्ग वाले सभी अलग-अलग पार्टियों वाले भी इकट्ठे  हो जावे और उनके सामने एक शंकर की मूर्ति रखेंगे, सबके मन में एक ही नारा आयेंगा  "हर हर महादेव" एक ही बैठेगा बुद्धि में और बच्चे बाप के भी बाप बन के बैठ गये।  इतने सारे नाम वहाँ  का शिव अलग। अच्छा बाप एक है। बाप के बच्चे अनेक हैं। बाप ने सब को अलग -अलग...  अलग-अलग डिपार्टमेंट दे दिया। क्यों दे दियासंभालो। तो क्या कहेंगे यहाँ पे भी बाप.... यहाँ  पे  भी बाप... । इसका मालिक अलग बाप... उसका मालिक अलग बाप...। ये  कहेंगे ? अरे कोई तो एक मैनेजर होगा इनकाइतने सारे शिव का....? कोई तो एक होगा !! अब बतावे   इतने सारे बना दिए इधर....।  तो इनको एक कोई तो एक होगा बनाने वाला? हेड तो होगा ही ना ! 

 

·          अब  भक्ति कहाँ  से शुरू हुई? यहाँ से से शुरू हो गई। आपकी पार्टी का अलग भगवान् मेरी पार्टी का अलग भगवान् । बाप  तो नहीं कहेगा।  बाप अब ये  कहेगा कि ये सभी बाप के बच्चे हैं। हाँ भल बाप का ज्ञान सुना रहे हैं। पर बाप संदेश देना चाहते हैं। बच्चों ज्ञान को सीधा कर लो। उल्टा नहीं लटकाओ.... ना खुद लटको ना दूसरों को लटकाओ । अब इस मुरली को सीधा ऐसे... ऐसे पकड़ो। ऐसे पकड़ोगे तो एक बाप नजर आएगा। एक मेरा बाबा.... मैं और दिखेगा..... ओ......ममतलब वो  और मैं। क्या नजर आएगा? वो और मैं। ऐसे पकड़ेंगे तो ही दिखेगा। ऐसे पकड़ेंगे तो उल्टा पुल्टा दिखने लग जाएगा कुछ कुछ दिखेंगा ।  कुछ कुछ दिखने लग जाता है। समझ में नहीं आएगा तो उल्टा ही सुनायेंगे ना ! कई बच्चे मुरली सुनाते हैं। मुरली में से अपने मतलब की पॉइंट निकालते हैं और बाकी की ओम शांति.... गायब कर देते हैं। एक लाइन निकाल दी। वहीं छाप दी और वही बन गई उनकी मुरली।  कहीं फिर बाप को बीच में डाल के....  फिर अपना काम कर रहे हैं। यह तो बहुत गलत कर रहे हैं। ठीक है फिर करो क्योंकि गलत  रास्ता जिसने  दिखाया वही उसका जिम्मेवार बनेगा। क्योंकि बाप ने दिखाया तो सही रास्ता दिखाया। बाप ने कोई गलत रास्ता नहीं दिखाया।

 

·       क्या हमारे  बाबा ने किस को ग्लानी  करना सिखायाकभी किसको गाली देना सिखाया? आप मत मानो कि उधर बाबा आ रहे हैं। पर क्या गलत बोलना सिखाया

 

·        कहते हैं हम तो बाप को मानते हैं। अरे बाप की कितनी मानते हैं बाप को मानते हैं.... पर बाप की नहीं मानते है। 

 

·      बाप  आज कहते हैं कि बाप किसी भी बच्चे के साथ कब जबरदस्ती नहीं करतेकि आप आओ मिलो।  हाँ  पर संदेश जरूर जाएगा, कि बाप आया है । बाप का पार्ट ऐसा चल रहा है । नहीं मानना... मानना बच्चों का दिल है, छूट है और तभी कहेंगे "ड्रामा फिक्स है" । अब बाप कह रहे हैं, बच्चे बाप आ गया। कहते हम नहीं मानते तो ठीक है। आपका ड्रामा फिक्स है। किसने फिक्स कियाबाप ने नहीं किया।   उन्होंने स्वयं अपना ड्रामा को फिक्स किया है। इसमें बाप क्या करेगा ? बाप थोड़ी जाकर के पैर पकड़ेंगा। आओ आओ  जल्दी आओ, जल्दी आओ। बाप ऐसे कभी नहीं करेगा, क्योंकि वर्तमान समय बच्चों को जरूरत है बाप की, और बाप आ गया सहारा देने।

 

***** ओम शांति ****


FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 3

Keeping full faith in Father, become a firm Merchant being innocent and soul conscious  like a baby and be a lovely, sweet, good seller of the spiritual   ( Godly) company.

·       The small child is innocent, and is in soul conscious state. But when he gets old, then it’s tendencies becomes like a child because he has to become a child either male or female again in the next life. So what will Baba say live like a baby. When you grow up you have a lot of tensions, burden gets piled up. So, what would the father say, children, consider yourself a soul and remember me, your father. Everyone has a message from the father, children, think nothing; I am a soul and my Baba this is all nothing else.

 

·        At the present time, the Father wants to give a message to everyone that the Father has not come to make any decision. The Father will not prove to anyone that I am or not.

 

·       The father needs firm dealers. The Father has such a treasure of knowledge that none of the authorities existing in the world has. No matter how much austerity an ascetic has done, still they can not achieve what you children can. The same treasure of knowledge will free from every body, free from every suffering, will uplift the mental state and the same treasure will be the wings of children. While living in this world, you will continue to fly. Regardless of where the children are sitting, first of all rememberance from the heart.


·           The father will say that children never be afraid, neither to be afraid of disease, nor to be afraid of mind, nor by waste thoughts of mind, nor by weakness. Just have the courage to fight inorder to become a true warrior and come in number 1. Many children say that illness has come though we meet Baba and remember Baba. Does not illness come? His job is to come, but if your complete faith is on the Father, leave it, as it came it will go. Not that why does it come? “Why does this” word cause the greatest obstacle in faith? This word is not suited to children. Had I been in the world, had I been a great devotee or priest, I would not have had the disease? Who will get treatment - Father, there will also be a test of children in it including faith also. You are not in a different world, you are also the same. Many devotees are such that they love Father more than the children and remember Father in every moment. There are such devotees who say that God I need only you. The father will also see his love, not pride. The Father tells the children not to be afraid of anything, do not be afraid, and I have to say in everything that I am carefree my body, soul and impending illness are his, so why should I worry because I have such a big surgeon in the world? This thing will make the children a carefree emperor and the father will say to the children Wow the hero child of the father, the jewel child of the father, and the beads of the 108 rosary.

 

·           If you want to be in the material world then you have to lose the spiritual world and if you want to be in the spiritual world, you will have to lose the material world. Now, children must think about where is Joy, love, true companionship. To get one, one has to lose the other without fail.


·           If someone is leaving the father's house he is leaving at his will. No matter how it is, wherever he is, he has his own decision, but he must leave thinking that he will not get this place again. If you leave from the father’s house and door then leave with the thought that the place which you are leaving can not be accessed. The father himself will never remove, it is the father's guarantee, but will not let to do wrong things while sitting at that place. This is also the rule everywhere even in outside world also.

 

·           Found the father, got the vision then understand that you found the treasure. Here warranty, guarantee, branded No 1 goods are available for free. You are the seller of this biggest company, not a servant but a child. The seller must be lovely, sweet too, good too. A father trusts his child. How much goods he sells, accordingly goods will be issued, marks will be obtained.

 

***** Om Shanti ****


FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 4

Whilst remaining in the remembrance of one Me and My Baba

become Carefree Emperor with faithful intellect being carefree and reveal father through self respect

                ·  The Father will say… Children cry in remembrance…. Cry in love…. But don't cry in sorrow. Many children cry by complaining. Many children cry in father’s love. Many children cry when they get great happiness. Completely faithful intellect, and I and my Baba. Where there is carefree, there is a carefree emperor. Children say, Baba how is the time coming? Now Wonderful time is also coming. What time is it coming? Castle of glass ! This world… it will become the whole world. Everything will be revealed. Slowly, slowly the powers are going down. Only the power of silence will exist. And silence is found only by the Father. Where the Father is, there is a fountain of peace. Keep getting wet in that fountain… keep wetting… keep wetting….

 

·      Baba says, child the Father comes to see you every day. Many children remain asleep. Many children keep watching telephones (mobiles). The mind does not seem to enjoy, and the father sees.... sits ... then goes away. They call the father, then becomes busy themselves. This game is going on. They say Baba I did not hear your voice. Hey, he is the supreme God of Paramdham (soul world). You are looking for him in the telephone!! Your voice does not come!! Think, father visits there who does not even have a telephone,. And talks very sweet things. Look for the father directly not in the telephone.

 

·        If many children are thinking that through science, the father will be revealed. Then father will say No. The means of science is not necessary for the Father to make himself reveal. What is the father in itself ? Is a reveal form in itself. Many children say, Baba, we will reveal you. And what does Baba say…No. the Father will reveal you. Do you have power?  That you can reveal that God, the creator of the universe, the masters of the three worlds? He is already in revealed form. Hearing this, do not feel proud that we will reveal the Father…. Why? Because there is not so much power in us that we can reveal the creator of the creation, that sustainer. The Father reveals the children. Even if you also reveal from whose knowledge base? Do you have any knowledge? Whose knowledge is it ? It is father’s knowledge. So, you will reveal the Father with the Father's knowledge. What is your own? Empty.

 

·        See, children one is saying with self-respect, I will make my father reveal in this world. The second is to say with an ego that I will reveal Baba. There is a big difference between the two, and each child should check himself. Check whether the word that comes from inside me is of ego or self respect. Because the father will be revealed by self-respect Not by ego because there is no ego where the Father is. Baba is so Egoless . He always says, where will he go leaving his children when he is the owner of  home, this world, three worlds, still what does he say? This is egoless. And children repeatedly leave the father and go away. Some says that our father is not there. We do not believe that this is the father, okay don't believe it.

 

·           The father is searching and selecting his children from every corner, and many of the children even after becoming father’s child go away. The father searched and they went away. Because if you have lived in the place for a long time you start liking that place. Where you were, who had kept you?

 

·           If he can keep you can’t he make you fly off? Can make you fly off.  If you have proud feeling that we will be happy by going there, then that place will not be found.Then you will remain empty handed from both the places. Will be abandoned from both places.

 

·      When life has been given, what my baba says, my baba is my companion. When there is love so what is the fear in surrender?  If you love someone in the world, you fight with the whole world. Though there is no money to eat. There is no home to live. Wherever we are, we fight the whole world in that wordly love. And how is this love? Such is love… Such is the love that the father guarantees on his behalf, that I will never let you die of hunger.

 

·        You Think! What a great companion when it owns the company. Still leaving the diamond and running after the penny. Yes they are stupids ! Are double Idiots !!

 

·           "Everything is fixed in the drama" ---- What does fix mean? At the confluence age, the Father unlocks the intellect of each one. When does the fix play? After you have done the shooting ……. It was fixed after that, meaning it was locked. And from Satyuga to Dwapar Kaliyuga, the fix will continue. There will be no change. But the part of the change… .. the lock opens at the confluence age and the children have made the knowledge hanging upside down, they have understood that if there is a fix, then do whatever you wish…. If you are in the drama, you will get it, if you are not in the drama you will not get it. So what to say axing on own foot. Science is making all kinds of progress in this drama. Somebody must have fixed some palace, they are opening and revealing it. Every secret is being opened in this drama…. If you do not open, it is the fix. If opened it’s  a big secret !! 

 

·       Now when the key is given in the hand, to open it or not is at your will. When the Father has given the key to unlock the intellect, what are the children doing? If It will be in the drama.... then my hand will go forward .... the key will go into the lock..... then the lock will open .... then I will go inside. This is very foolish. When is the fix made? When you yourself have decided that I do not want to open the lock. Then you affixed the sign of fix. If you are sitting in a paper hall and such a paper has come in front of you, which is not in your intellect to answer any question. But if you have read it, what will you do at that time? On the contrary, you will write anything in a disorderly way or sit and calm down your mind and remember what the question was ? Or will think of accepting whatever number you get. Go, we don't give paper !! What would you say? My paper is over . It’s upto your wish to pass or fail . What will the teacher do? Will fix. Will have to.  Because you have given the paper so badly…. When you are giving the paper in hand, you are giving it without writing, without reading, and then you say it is a fix what so ever may happen. I will get the number what I am supposed to get. What you will get without the effort. Tell me what will you get ? This is fix.... First of all, remove this "fix" from your intellect. If the father is making changes, today he is making another change, in the drama. Remove the part of the fix from your intellect and keep it on one side. Otherwise in the whirl of fix… fix… you will really get fixed. And then, they will say .... Oh I wish I had made effort. I wish I had remembered my father for some time by sitting at one place, if I would have done "ॐ"   Om chanting , I would not have got fixed. Because when you have given the paper to the father, saying give whatever number you have to give. So what to do?

 

·      When the Father is teaching… When the Father is telling you that children remember Me, the sins of birth will be destroyed. When the father is teaching that by doing Om practice, you can very well be reminded of God Father, you will gain silence power amd and you will get good luck in the future. So it would be said that which will be in the drama? What will happen in the drama?

 

·           Today everyone is given a margin. Even to the 8 ratnas, to 108, to 16,000 and also to crores. In the Sangam yuga, the door is opened for everyone. For each one.  Many think that when Brahma Baba would go and become Shri Krishna, then why should we make effort? When we will not become king.

 

·           The Father is saying that you children too, make more effort than me. Do and be. Become Shri Krishna, i will become your wazir or your little kings. But you do. The Father is such that I will change the drama. There is no fix in the efforts of the children, the fix is ​​when you pick up your paper and give it away, i do not write it… give what you have to give. Do not give what you do not have to give. So what will the father do? The meaning of birth after birth is fixed is in 84 births, whatever you do at this time, only then you will get it in your birth after birth. Meaning that in 83 births, you will get what effort you made in the Sangam yuga. That's why the father said you will get birth after birth, it opens at the confluence age. The part of each soul opens. And even now Father will still say, still there is some time left. The Father will say not in a year, in one month, even in two months, a child can make such effort, can make such effort, can attain very high fortune. As much effort a child can make.

 

·       Asking all the children that, whoever says that he is Shiva, he is also Shiva there is Shiva and Shiva is there also. What so ever knowledge of Shiva is gained, from where it is acquired ? People of the world do not say…. He is Shiva… He is Shiva… He is Shiva. They consider Shiva to be the only one. You go to the world now. The place where Shivalinga is seen, Namah Shivay ...... Namah Shivay ..... Namah Shivay ...... Namah Shivay. Even if the stone is placed. Om Namah Shivay. Namah Shivay in any temple. Only one Shiva resides in his intellect. Only one resides in the intellect of the world. Now all those who have written this, who so ever parties have written this. Where did those parties originate? Where did it come from? Before that they did not say that so-and-so Shiva, this Shiva, Param Shiva is such a supreme Shiva. Did not say when in ignorance. Then there is one Shiva. Om Namah Shivay. And when knowledge has been attained, so many Shiva have been created.

 

·           After getting knowledge…. From whom the knowledge is taken,from Shiva and then after making self as Shiva, created many Shivas. On creating so many Shivas, the Father wants to ask how many Shivas existed when they were ignorant, when they were on the path of devotion. Then tell the count of Shiva. Tell me? The murli has been stuck somewhere in the middle. Extracted few points some where from the middle, narrated some points from murli by making it upside down or making it crooked or some times  in a straight manner and picked up from there and said This Shiva, … different… different…. different….

 

·        Children, the father says that even the souls of many religions do not believe. They also believe in only one. And where are you going on which journey, which has counted so many Shiva. Tell them, the Shiva they have made is less. This is less !! His names are big. You have not considered half to half, half to half..... not even one percent. Count all then. Take out innumerable..... In today's world even those on the path of devotion have named "Bholanath", "Somnath", "Badrinath" "Kedarnath" this Nath, that Nath.  Those on the path of devotion are ahead of you.They have kept so many names of Shiva.

 

·           Okay, let's say Shiva there is different, Shiva there is different. Sometimes say, Shankar there is different, there is different. In today's world, if all the different parties on the path of devotion also gather and a statue of Shankar is placed in front of them, everyone will have the same slogan "Har Har Mahadev", only one will be placed in the intellect. And the children have become father of fathers. So many names Shiva is different. Good Father is one, children are many. The Father gave everyone different ... different departments. What did he give? To handle it. So what would the father say here is father… here also is the father …. It’s owner is a different father… It’s owner is a different father…. Will say like this, They suppose have a manager? Of so many Shiva....? There has to be one. Now tell me you have made so many here…. So there should be someone who has created them? Definitely they must have a head.

 

·       Now, from where did Bhakti begin? Started from here. Your party's separate god, my party's separate god. The father will not say. The father will now say that they are all fathers’ children. Yes, they are telling the Father's knowledge. But the father wants to give a message. Children, make knowledge straight. Do not hang upside down.... do not hang yourself nor hang others. Now hold this Murali straight… like this. If you get caught like this, a father will be seen. One is my Baba… I will look more… O ……M meaning He and I ( me). What will you see? he and I. Only if you catch it like this If you are catch like this, the reverse will start to appear. Something starts appearing. If you do not understand, you will tell me the opposite, will you not? Many children recite Murali. They extract points of their interest and omit the rest. Removed a line. Printed it and became his Murali. Some where, they put father in the middle…. and doing their work. This is very wrong. Okay then do it because the one who showed the wrong path will be responsible for it. Because the Father showed the right path. The Father did not show any wrong path.

 

·      Did our Baba teach anyone to defame? Did ever taught to abuse? Do not believe that Baba is coming there. But did he ever teach to speak wrong?

 

·        They say that we obey the Father. Hey, how much do you follow the Father’s words? Believe the Father… but do not obeying the Father.

 

·       Today, the Father says that the Father does not force any child that you come and meet. Yes, but the message will surely spread that the father has come. the father's part is going on like this. Believing or not believing is on children liking, they are free and then it will be said "Drama is fix". Now the father is saying, the father has come. If we don't believe then it is okay. Your drama is fixed. Who fixed The father did not. He himself has fixed his drama. What will the father do in this? The father will not go and hold his feet. Come come fast, come fast. The Father will never do this, because at the present time the children need the Father, and the Father has come to support.

 

***** Om Shanti ****

 

 

 


Comments

Popular Posts

आत्मा के ७ गुण और सकाश - Hindi

                         Download pdf file - Hindi  :        आत्मा के ७ गुण और सकाश Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Hindi :       7 गुण स्वमान २१ बार Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures आत्मा के ७ मौलिक स्वभाव  ( गुण ) परमात्मा से विरासत में मिली हुई आत्मा के सात जन्मजात गुण हैं ।   आत्मा अष्ट शक्तियाँ और सात गुणों सहित एक चैतन्य ज्योति बिंदु है   ।   आत्मा के सात गुण हैं   पवित्रता   ,  शांति ,  प्रेम ,  सुख ,  आनंद ,  शक्ति और ज्ञान   । जब हम अपने   आत्मिक स्वरुप   में स्थित रहते हैं तब आत्मा के सातो गुणों की महक से आत्मा में एक विशेष चमक बढ़ जाती है जो प्रायः किसी भी आत्मा को अपनी तरफ चुम्बक की तरह आकर्षित कर लेती है जैसे हम हरियाली की तरफ आकर्षित होते हैं । इसलिए ही बाबा ने हमें   रूप बसंत   बन कर रहने का डायरेक्शन देते हैं अर्थात   अपने को आत्म निश्चय कर आत्मा के सातो गुणों में रमण

7 Virtues of soul & sakash - Eng

  Download pdf file - Eng :         7 virtues of soul & sakash Website link -  :     Meditation Methods - Hindi & Eng Main Audio link :  Swaman - Hindi                                 Swaman - Eng  Youtube link - Eng :     7 virtues self-respect 21 times Main website link      :   Godly Knowledge Treasures        Main youtube site link     :  Godly Knowledge Treasures 7 fundamental virtues (qualities) of soul   The soul inherited from God has seven inborn qualities. The soul is a Chaitanya Jyoti or conscious point of light with 8 powers and 7 qualities.   The seven qualities of the soul are purity, peace, love, happiness, bliss, power and knowledge. When we are situated in our spiritual form , then there is a special glow in the soul due to the aroma of the seven qualities of the soul, which often attracts any soul towards us like a magnet, as we are attracted to greenery. That is why Baba gives us the direction to live in the form of Roop Basant (spring), that is, to make o

५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ - 5 forms practice using 10 methods Hindi & Eng

ओम शांति, प्रिय दैवी भाईयों और बहनों, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व मम्मा स्मृति दिवस के सुअवसर पर इस समाप्ति वर्ष में बाबा का यह दूसरा नवीनतम प्रोजेक्ट - ५ स्वरुप अभ्यास की दस विधियाँ ब्राह्मण परिवार को तीव्र पुरुषार्थ द्वारा स्व उन्नति हेतु शेयर कर रहा हूँ । इस प्रोजेक्ट में पाँच स्वरुप अभ्यास के दस विभिन्न प्रकार की विधियाँ दर्शायी गयी है जिसका अभ्यास कर हम स्वयं भी लाभान्वित होवें और दूसरों को भी करायें , इसलिए आप को इसे अपने संपर्क में शेयर करना अत्यावश्यक है । वह १० विधियाँ इस प्रकार से है : १)    बेसिक पाँच स्वरुप अभ्यास   २)    तीन अवस्थाओं द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास   ३)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच स्वरूपों की माला को सकाश ४)    सात गुणों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ५)    अष्ट शक्तियों द्वारा पाँच स्वरुप अभ्यास ६)    त्रिमूर्ति के विभिन्न संबंधों से पाँच स्वरुप अभ्यास ७)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच विकारों को सकाश ८)    पाँच स्वरुप द्वारा पाँच तत्वों को सकाश ९)