मैं ब्रह्माकुमारीज संस्था से क्यों जुड़ा इस पर प्रस्तुत २१ पॉइंट्स । 21 points for joining Brahmakumaris the Godly World University
Audio link: Why I have joined Brahmakumaris - Hindi & Eng
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
प्रिय दैवी भाईयों और बहनों,
मैं बी.के अनिलकुमार प्रजापिता
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से २१ वर्षों से सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय मार्गदर्शन व आध्यात्मिक प्राप्तियों के कारण जुड़ा हूँ । २१ वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मैं इस संस्था से
क्यों जुड़ा इस पर २१ पॉइंट्स प्रस्तुत कर रहा हूँ जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा
स्त्रोत बने । यह सुनहरा अवसर देने व अपना कृपा पात्र बनाने के लिए मैं परमपिता परमात्मा शिव का तहे दिल से आभारी हूँ ।
Dear divine brothers and sisters,
Myself, BK Anil Kumar is
connected to Prajapita Brahmakumaris Godly World University since 21 years for the best
godly guidance and spiritual attainments. On behalf of completing 21 years, presenting 21 points on why I have
joined this organization which may prove source of inspiration for others. I am
highly grateful to God Father SHIVA from the
bottom of my heart for giving me this golden opportunity and making me his
object of mercy.
ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्व विद्यालय से क्यों जुड़ा – २१ पॉइंट्स
Why I have joined Brahmakumaris Godly World
University
– 21
Points
1. संस्था की
दुनिया में कमी नहीं है पर परमात्मा द्वारा निर्मित दैवी परिवार से मिलने के लिए
मैं इस संस्था से जुड़ा ।
There is no scarcity of organizations in the world, but
to connect with the divine family I have joined this organization.
2. ज्ञान की
दुनिया में भरमार है परन्तु सत्य ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त करने के लिए मैं इस ज्ञान
मार्ग से जुड़ा।
There is abundant of knowledge in the world but to
acquire true godly knowledge I have joined this knowledge path.
3. पदार्थों
अथवा रहस्यों पर खोज तो दुनिया में बहुत होती है पर सच्चे ईश्वर की खोज के लिए मैं
इस आध्यात्मिक अनुसंधान से जुड़ा
।
Discovery over secrets happens majorly in the world but
as a true seeker of God I have joined this spiritual path.
4. सत्संग तो
दुनिया में जगह जगह होती है परन्तु संस्कार परिवर्तन के लिए सच्चा ईश्वरीय संग व
सच्चे ब्राह्मणों का संग पाने के लिए मैं इस सच्चे सत्संग से जुड़ा ।
Satsang (spiritual gathering) mostly happens everywhere
in the world but to transform sanskars through true Godly company and true Brahmin
company I have joined this true satsang.
5. जिस्मानी
सेवा तो दुनिया में हो रही है परन्तु रूहानी सेवा द्वारा सच्चे विश्व कल्याण के लिए
मैं इस ज्ञान यज्ञ से जुड़ा ।
Physical service does happen in this world but for true
world welfare through spiritual service, I have joined this knowledge
sacrificial fire.
6. स्वार्थयुक्त
जिस्मानी प्यार तो दुनिया में हर कोई करता है परन्तु निःस्वार्थ ईश्वरीय प्यार
पाने के लिए मैं इस नये ईश्वरीय सम्बन्ध से जुड़ा ।
Selfish physical love anyone do in this world but to
achieve selfless godly love I have joined this new godly relation.
7. जिस्मानी
विनाशी कमाई तो दुनिया में हर मनुष्य करता है परन्तु रूहानी अविनाशी कमाई करने के
उद्देश्य से मैं इस ईश्वरीय कंपनी से जुड़ा ।
Physical perishable income earnings every human being
does but with an objective to earn spiritual imperishable income I have joined
this godly company.
8. योग तो
दुनिया में कई प्रकार से सिखायी जाती है परन्तु परमात्मा द्वारा प्राचीन राजयोग
सीखने के उद्देश्य से मैं इस योगाश्रम से जुड़ा ।
Yoga is being taught in various ways in the world but in
order to learn ancient Rajyoga through God, I have joined this Yogashram.
9. जिस्मानी मात-पिता
से तो कई जन्म पालना ली परन्तु रूहानी मात-पिता से रूहानी पालना अनुभव करने के लिए
इस ईश्वरीय परिवार से जुड़ा ।
Sustenance through physical parents, I have taken in many
births but to experience spiritual sustenance through spiritual parents, I have
joined this godly family.
10. लौकिक
शिक्षक से तो जन्मों जन्म दुनियावी शिक्षा ग्रहण की परन्तु परमशिक्षक से रचयिता और
रचना के गुह्य रूहानी शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस ईश्वरीय विद्यालय से जुड़ा।
Learnt worldly education through Physical teachers birth
after birth but to learn secret spiritual education about creator &
creation from Supreme teacher I have joined this Spiritual University.
11. जिस्मानी
शिक्षा में एम ऑब्जेक्ट तो अनेक होते हैं परन्तु रूहानी शिक्षा द्वारा मनुष्य से
देवता बनने के सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य के लिए इस रूहानी अध्ययन से जुड़ा ।
Physical education does have numerous aim objects but
with an elevated aim to become deity from human being I have joined this
spiritual study.
12. ईश्वर
प्राप्ति एवं मुक्ति के लिये जिस्मानी गुरु तो जन्मजन्मान्तर किये पर साक्षात्
ईश्वर मिलन एवं मुक्ति जीवनमुक्ति प्राप्ति के लिये इस रूहानी गुरुकुल से जुड़ा ।
Followed Physical Guru birth after birth for attaining
God and Salvation but for direct meeting with God and attaining liberation -
liberation in life of heaven I have joined this spiritual Gurukul.
13. पावन बनने
के लिये गंगा स्नान तो हर जन्म किये पर आत्मा को पावन बनाने के लिए इस ज्ञान गंगा
से जुड़ा ।
Taken bath in ganges
every birth for purification but to purify soul I have joined this ganges of
knowledge.
14. सांसारिक
मार्ग दिखलाने वाले जिस्मानी पण्डे (गाइड ) तो बहुत मिले पर परमधाम का मार्ग जानने
के लिए इस रूहानी पण्डे से जुड़ा ।
Met many physical Pandas (guide) who shows worldly path
but to know the path of Paramdham ( Supreme Abode ) I have joined this
Spiritual guide.
15. संसार की
उपलब्धियों को छूनेवाली हस्तियाँ बहुत देखें पर सच्चे अध्यात्म उपलब्धि को प्राप्त
परम हस्ती से मिलने हेतु मैं इस रूहानी समागम से जुड़ा ।
Seen many personalities who have touched worldly
attainments but to meet supreme personality who has attained true spiritual
attainments I have joined this spiritual meet.
16. हद का
मालिक तो बहुत बनते हैं पर बेहद विश्व का मालिक बनने के लिए मैं इस आध्यात्मिक
कोर्स से जुड़ा ।
Many of us become limited masters but for becoming
unlimited world master I have joined this spiritual course.
17. दोस्त तो
दुनिया में बहुत मिलते हैं पर सच्चे दोस्त का श्रीमत रूपी हाथ और सहयोग का साथ
सदाकाल पाने के लिये इस खुदा दोस्त से जुड़ा ।
Numerous friends do meet in the world but to gain hands
of Shrimat (elevated dictates) and long lasting company of a true friend I have
joined this God friend.
18. देह के
रोगों को ठीक करने वाले सर्जन तो बनते हैं पर आत्मा को विकार के रोगों से निजात
दिलाने के लिये मैं इस रूहानी हॉस्पिटल से जुड़ा ।
One do become Surgeon to cure diseases of the body but to
free the soul from the diseases of vices I have joined this Spiritual hospital.
19. शत्रु से
देश की रक्षा के लिए जिस्मानी सेना तैनात होते हैं पर विकार रूपी माया की
परतंत्रता से मुक्ति दिलाने के लिए मैं इस रूहानी सेना से जुड़ा ।
Physical militants are stationed for the protection of
country from enemies but to relieve of the slave to maya in the form of vices I have joined this Spiritual
army.
20. नर्क का
विकारी अल्पकालीन सुख तो हर आत्मा भोग रही है पर स्वर्ग का सच्चा अतीन्द्रिय सुख
अनुभव करने के लिए मैं सच्चे सुखदाता से जुड़ा ।
Every soul is experiencing the vicious transient joy of
the hell but to experience the true super sensuous joy I have joined the true
joy giver.
21. देहधारियों
से मिलन मेला तो प्रत्येक जन्म में मनाया पर आत्मा-परमात्मा का मिलन मेला मनाने के लिए मैं इस महाकुम्भ से जुड़ा ।
Celebrated meeting with the physical beings in every
birth but to celebrate meeting of the Soul & Supreme soul I have joined
this Mahakumbh (Great fair)
****** Om shanti ******
BK Anil Kumar
pathakau71@gmail.com
Wonderful.
ReplyDelete