इस पोस्ट में जानिए तिरंगा का महत्व व ३ रंगों का आध्यात्मिक रहस्य I Know in this post the significance of tricolor flag & spiritual secret of 3 colors
Download pdf file - Hindi : तिरंगा रहस्य
Download pdf file - Eng : Tricolor secret
Website link : Antim samay ishare purusharth seva - Hindi & Eng
Video link - Hindi : तिरंगा रहस्य
Video link - Eng : Tricolor secret
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
तिरंगे का रहस्य - TRICOLOR SECRET
तिरंगा ध्वज भारत की स्वतंत्रता का प्रतीक है जिसको हम हर वर्ष १५ अगस्त के दिन बड़े सन्मान के
साथ फहराते हैं क्योंकि इसी दिन हमारा प्यारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से
आजाद हुआ । यह स्वतंत्रता और
राष्ट्रीय अखंडता के साथ साथ स्वंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है ।
The tricolor flag is a symbol of
India's independence, which we hoist every year on 15th August with great respect
because on this day our beloved India got freedom from the slavery of the
British. It is a symbol of freedom and national
integrity as well as the sacrifice of freedom fighters.
तिरंगे के तीन रंगों का अपना विशेष अर्थ है : केसरिया त्याग, साहस और बलिदान का प्रतीक है , सफ़ेद शांति और पवित्रता का
प्रतीक है जिसमें सफ़ेद पट्टी पर बने चक्र को धर्म चक्र कहते हैं और हरा धरती की हरियाली और
सम्पन्नता का प्रतीक है ।
The three colors of
the tricolor have their own special meaning: Saffron symbolizes renunciation, courage and sacrifice, white symbolizes peace and
purity, in which the wheel on the white band is called Dharma
Chakra and green symbolizes the greenery and prosperity of the earth.
ये तीनों रंग मिलकर देश के गौरव का प्रतीक बनते हैं और एकता व भाईचारे के संदेश के साथ,
प्रेमपूर्वक ,शांतिपूर्ण जीवन जीने का ज्ञान भी देते हैं ।
Together
these three colors symbolize the pride of the country and with the message of
unity and brotherhood, they also impart the knowledge of living a peaceful,
loving life.
अब चलें इसका अध्यात्मिक अर्थ
भी समझते हैं जिसका स्पष्टिकरण वर्तमान समय शिव परमात्मा के साकार माध्यम ब्रह्मा के
द्वारा हुआ ।
Now
let us also understand its spiritual meaning, which has been explained at the
present time through Brahma, the corporeal
medium of Shiva, the Supreme Soul.
शिवलिंग
पर तीन लाइनें दिखाई हैं पहले इसका आध्यात्मिक अर्थ समझते हैं :
Three lines are shown on Shivlinga, first let us understand its spiritual
meaning:
यह किसका प्रतीक है ? तीनों
लोकों का त्रिलोकीनाथ ( तीनों लोकों को जानने वाला अधिपति मालिक) इसमें त्रिकालदर्शी ( तीनों कालों को
जानने वाला ) , त्रिमूर्ति ( त्रिदेव ) , त्रिनेत्री
( ज्ञान का तीसरा नेत्र देने वाला)... सब आ गया । इस लोक
का भी नाथ, बीच में जो है याने सूक्ष्मवतन में जो त्रिदेव हैं उनका भी नाथ । जो इस रहस्य
को जानता है वे बन जाते हैं त्रिलोकीनाथ बच्चे त्रिलोकीनाथ के त्रिलोकी
अर्थात सारे ज्ञान को जानने वाले और भारतवर्ष का झंडा भी उसी में ही है। बीच में चक्र है.... चक्र कौन है ? वो "शिव बाबा बिंदु"।
Whom does it symbolize? Trilokinath
(the lord who is the knower of all the three worlds), it
includes Trikaldarshi
(knower of three aspects of time), Trimurti (the Trinity), Trinetri (the giver of the third eye of knowledge)... all have come .The lord of this world is also
the lord of the one who is in the middle, that is, the lord of the Tridev or
Trinity in the subtle region.Those who know this secret become the children of
Trilokinath, the triloki of Trilokinath, that is, the one who knows all the knowledge. And the flag of India is also in it. There is a chakra
in the middle... who is the chakra? That "Shiv Baba point".
अशोका चक्र (Ashoka chakra ) परमपिता परमात्मा शिव (God Father Shiva)

नीचे कौनसा रंग आता है - "हरा" मतलब
यह रंगीन दुनिया,
Which color comes below - "Green" means
this colorful world
सतयुगी दैवी दुनिया
बीच
में कौनसा रंग आता है
"सफेद"
सूक्ष्मवतनwhat color comes in the middle
"White" is the subtle region
फिर "केसरी" अर्थात परमधाम का रंग है ।
then "Kesari" or “Saffron” means the color of
the supreme abode.
सब कुछ
उसमें ही है... हरा रंग क्यों बोलते हैं हरियाली । धरती पर पेड़ पौधे उगते हैं तो हरियाली
है, पेड़ पौधे सब प्रकृति की सुंदरता बोलते हैं । बीच में सूक्ष्मवतन
और ऊपर केसरी क्योंकि परमधाम ऐसे रंग का
है। इसलिए इसको तीन रंगा "तिरंगा" बोलते हैं ! और बीच में
चक्र तो कौन बैठा है "मेरा बाबा" जो निराकार ज्योतिबिंदु स्वरुप है । सब जुड़े हुए हैं ।
Everything is there in
it. Why do we call green color for greenery. When trees and plants grow on the earth, there is greenery,
trees and plants all speak the beauty of nature. The subtle region in the
middle and Kesari above because the supreme abode is of such color. That's why
it is called three colors "tricolor". And who is sitting in the middle of the wheel is "My
Baba" who is the formless point light form. Everything is connected.
ड्रेस पर तिरंगे का पट्टी
क्यों लगाया है ? इसमें
पूरा ज्ञान समाया है, जब शुरुआत थी तो बैज में ज्ञान समाया था ।
Why is there a tricolor band
on the dress? Complete knowledge is merged in it, when it was the
beginning, the badge contained knowledge.
अंतिम है तो ड्रेस में ज्ञान समाया है
। जो आत्मायें शिव की शक्ति बनके
विशेष भारत देश को और सामान्य रूप से पूरे विश्व को विकार रूपी रावण की परतंत्रता
से मुक्ति दिलाती है उनका ही गायन भारतमाता
शिवशक्ति अवतार के रुप में होता है ।
Now it’s final moment so the knowledge is embedded in the
dress. The souls who become the power of Shiva and
liberate specifically the country of India and the whole world in general from
the slave of Ravana in the form of vices, are praised in the form of Bharat Mata Shivshakti Avtar i.e incarnated mother India Shivshakti
भारत
माता शिवशक्ति अवतार
MOTHER INDIA SHIVSHAKTI
AVTAR
आत्मा रूपी सीता अथवा सजनी को पांच विकार रूपी रावण ने आधा कल्प से अपनी शोक
वाटिका में गुलाम बना के रखा है जिसके कारण ही आज सभी आत्माएं इन विकारों के चंगुल
में फंस पाप कर्मों में अलिप्त होकर उदास एवं दुखी हैं और अपने प्रियतम राम एवं साजन से उम्मीद की आश में जन्म जन्मान्तर से पुकार रही हैं कि आकर इनसे मुक्ति
दिलायें । तो अब संगमयुग में वही पतित पावन परमपिता शिव परमात्मा
अथवा शिव राम अपने भक्तो, सजनियों,
सीताओं एवं पार्वतियों की पुकार सुनकर इस रावणराज्य रूपी शोकवाटिका से मुक्ति
दिलाने, अपने घर परमधाम वापस ले जाने तथा स्वर्गरूपी अशोक वाटिका में स्थानान्तरण
करने परमधाम से पधारे हैं । इस कलियुगी
दुःखधाम से अथवा ५ विकारों ( काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार) से मुक्त होना ही सच्ची स्वतंत्रता है । अंग्रेज़ छोड़ कर
चले गये अथवा देश का बँटवारा होने से क्या हम स्वतंत्र हो गये ? स्वतंत्र होता है मन से, बुराइयों से । जो इन सब चीजों से मुक्त है
वही सच्चा भारतवासी है और सही मायने में स्वतंत्रता दिवस मना
सकता है । जो अपनी कमी कमजोरियों व बुराइयों पर जीत पाकर बैठा है, अपने कर्मेन्द्रियों की
लगाम अपने हाथों में लेकर कर्मेद्रियजीत होकर बैठा है उसे ही सच्चा नागरिक और स्वतंत्रता दिवस
मनाने का सच्चा अधिकारी कह सकते हैं । पूरे भारत को भ्रष्टाचार व बुराइयों से आज़ाद करने वाले ही सच्चे सच्चे भारतवासी
रूहानी मिलिट्री हैं ।
Sita or Sajni ( bride ) in the form of soul has been kept as a slave by Ravana in the form of 5 vices in his Shokvatika i.e mourning garden for
half the cycle, due to which today all the souls who are trapped in the
clutches of these vices are sad and unhappy by being involved in sinful deeds
and have been calling their beloved
dearest Ram or Sajan (beloved) since birth after birth in the hope of arriving and getting rid
of them. So now in the confluence age after hearing the call, the same purifier
Supreme God Father Shiva, the Supreme Soul or Shiv Rama, has come from the supreme abode to relieve devotees, brides,
Sitas & Parvatis from this mourning garden of Ravana in the form of Ravana kingdom, to take them back to the supreme abode and transfer to the
heavenly land i.e Ashoka Vatika. True freedom is to be free from this Kali-yuga land of sorrow or from the
five vices (Lust, Anger, Greed, Attachment, Ego). Did we become free after
the British left and went away or by the partition of the country? Freedom is to
be free from the mind, from the evils. The one who is free from all these
things is a true
Indian and
can truly celebrate Independence Day. The one who has gained victory over his shortcomings,
weaknesses and evils, taken the reins of his sense organs in his hands and
sitting as karmendriyajeet (victory over physical sense organs), only he can be
called a true
citizen and has
a true right to celebrate Independence
Day. The one who free the
entire India from corruption and evils are the only true Indians spiritual military.
आज देश
मुसलमान और अंग्रेज़ फिरंगियों के गुलामी से तो मुक्त हो गया परन्तु अपने भीतर छिपे
५ विकार रूपी शत्रु का गुलाम बनता चला आया । इस कारण रामराज्य तो नहीं आ पाया उलटे
रावण राज्य का विस्तार होता गया । यह सुन्दर दुनिया स्वर्ग से नरक तुल्य बन गया । तो अब सभी आत्माओं को बुराईयों से मुक्त कराने की सच्ची सेवा करनी है । यही सच्ची स्वतंत्रता दिवस होती है और वही सच्चा राष्ट्रीय गान गाते हैं ।
Today, the country has
become free from the slavery of Muslims and British foreigners, but it has
become a slave to the enemy of five vices hidden within it. Because of this,
the kingdom of Rama could not come, on the contrary, the kingdom of Ravana
expanded. This beautiful world turned from heaven to hell. So now have to do true service to free all souls from evil. This is the true Independence Day and they only sing
the true National Anthem.
राष्ट्रीय ध्वज के सामने भारत माता को इन ५ विकार रूपी फिरंगियों से मुक्ति दिलाने का प्रण लें
जिससे कि इस धरा पर पुनः रामराज्य स्थापित हो जायें । सभी दुःख, रोग, शोक से मुक्त हो जायें , चारों तरफ खुशहाली , शान्ति, सम्पन्नता का माहौल
बनकर यह धरा नरक से स्वर्ग बन जाये । यही
संकल्प करना है कि मैं भारत में ज्यादा से ज्यादा संख्या को रावण की जंजीरों से
छुड़ाउंगा । यही एक सच्चा भारतवासी नागरिक का कर्तव्य है ।
In
front of National flag, let’s have a pledge to liberate Mother India from these five
vices in the form of foreigners, so that the kingdom of Rama
may be established again on this earth. May this earth be freed from all
sorrow, disease thereby creating an atmosphere of happiness, peace and
prosperity all around, may this earth get transformed from hell to heaven. One
must make this resolution that I will free maximum number of people in India
from the shackles of Ravana. This is the duty
of a true Indian citizen.
अंत में ईश्वरीय
सन्देश यही है “अपने को
ज्योति बिंदु आत्मा समझ अपने प्यारे निराकार ज्योतिबिंदु स्वरुप शिव परमात्मा को
याद करने से आत्मा पावन बनेगी, दुःख के सभी बंधन समाप्त हो जायेंगे, पाप कर्म नष्ट
हो जायेंगे, सजाओं से छूट जायेंगे, ख़ुशी में रहेंगे, कभी थकेंगे नहीं, मुक्ति
जीवनमुक्ति मिलेगी याने भविष्य में आने वाली स्वर्गीय दुनिया में सुख शांति का
वर्सा पायेंगे अथवा परमधाम में मुक्त अवस्था को प्राप्त करेंगे ” ।
Lastly, the Godly message is “Considering self to
be a point light form soul and remembering the beloved incorporeal point light
form God Father Shiva, the soul will become pure, all the bonds of sorrow will
end, sinful actions will be destroyed, will be freed from punishment, will live
in Joy, never get tired, will achieve liberation & liberation-in-life. This
means that in the future, you will receive the inheritance of happiness and
peace in the heavenly world or will attain the liberated stage in the supreme
abode”.
Om Shanti
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
तिरंगे का रहस्य -
तिरंगा ध्वज भारत की स्वतंत्रता का प्रतीक है जिसको हम हर वर्ष १५ अगस्त के दिन बड़े सन्मान के
साथ फहराते हैं क्योंकि इसी दिन हमारा प्यारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से
आजाद हुआ । यह स्वतंत्रता और
राष्ट्रीय अखंडता के साथ साथ स्वंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है ।
The tricolor flag is a symbol of India's independence, which we hoist every year on 15th August with great respect because on this day our beloved India got freedom from the slavery of the British. It is a symbol of freedom and national integrity as well as the sacrifice of freedom fighters.
अब चलें इसका अध्यात्मिक अर्थ भी समझते हैं जिसका स्पष्टिकरण वर्तमान समय शिव परमात्मा के साकार माध्यम ब्रह्मा के द्वारा हुआ ।
Now let us also understand its spiritual meaning, which has been explained at the present time through Brahma, the corporeal medium of Shiva, the Supreme Soul.
शिवलिंग पर तीन लाइनें दिखाई हैं पहले इसका आध्यात्मिक अर्थ समझते हैं :
Three lines are shown on Shivlinga, first let us understand its spiritual
meaning:
यह किसका प्रतीक है ? तीनों लोकों का त्रिलोकीनाथ ( तीनों लोकों को जानने वाला अधिपति मालिक) इसमें त्रिकालदर्शी ( तीनों कालों को जानने वाला ) , त्रिमूर्ति ( त्रिदेव ) , त्रिनेत्री ( ज्ञान का तीसरा नेत्र देने वाला)... सब आ गया । इस लोक का भी नाथ, बीच में जो है याने सूक्ष्मवतन में जो त्रिदेव हैं उनका भी नाथ । जो इस रहस्य को जानता है वे बन जाते हैं त्रिलोकीनाथ बच्चे त्रिलोकीनाथ के त्रिलोकी अर्थात सारे ज्ञान को जानने वाले और भारतवर्ष का झंडा भी उसी में ही है। बीच में चक्र है.... चक्र कौन है ? वो "शिव बाबा बिंदु"।
Whom does it symbolize? Trilokinath (the lord who is the knower of all the three worlds), it includes Trikaldarshi (knower of three aspects of time), Trimurti (the Trinity), Trinetri (the giver of the third eye of knowledge)... all have come .The lord of this world is also the lord of the one who is in the middle, that is, the lord of the Tridev or Trinity in the subtle region.Those who know this secret become the children of Trilokinath, the triloki of Trilokinath, that is, the one who knows all the knowledge. And the flag of India is also in it. There is a chakra in the middle... who is the chakra? That "Shiv Baba point".
अशोका चक्र (Ashoka chakra ) परमपिता परमात्मा शिव (God Father Shiva)
|


नीचे कौनसा रंग आता है - "हरा" मतलब
यह रंगीन दुनिया,
सतयुगी दैवी दुनिया
|
फिर "केसरी" अर्थात परमधाम का रंग है ।
then "Kesari" or “Saffron” means the color of
the supreme abode.
सब कुछ
उसमें ही है... हरा रंग क्यों बोलते हैं हरियाली । धरती पर पेड़ पौधे उगते हैं तो हरियाली
है, पेड़ पौधे सब प्रकृति की सुंदरता बोलते हैं । बीच में सूक्ष्मवतन
और ऊपर केसरी क्योंकि परमधाम ऐसे रंग का
है। इसलिए इसको तीन रंगा "तिरंगा" बोलते हैं ! और बीच में
चक्र तो कौन बैठा है "मेरा बाबा" जो निराकार ज्योतिबिंदु स्वरुप है । सब जुड़े हुए हैं ।
Everything is there in
it. Why do we call green color for greenery. When trees and plants grow on the earth, there is greenery,
trees and plants all speak the beauty of nature. The subtle region in the
middle and Kesari above because the supreme abode is of such color. That's why
it is called three colors "tricolor". And who is sitting in the middle of the wheel is "My
Baba" who is the formless point light form. Everything is connected.
ड्रेस पर तिरंगे का पट्टी क्यों लगाया है ? इसमें पूरा ज्ञान समाया है, जब शुरुआत थी तो बैज में ज्ञान समाया था ।
Why is there a tricolor band on the dress? Complete knowledge is merged in it, when it was the beginning, the badge contained knowledge.
अंतिम है तो ड्रेस में ज्ञान समाया है
। जो आत्मायें शिव की शक्ति बनके
विशेष भारत देश को और सामान्य रूप से पूरे विश्व को विकार रूपी रावण की परतंत्रता
से मुक्ति दिलाती है उनका ही गायन भारतमाता
शिवशक्ति अवतार के रुप में होता है ।
Now it’s final moment so the knowledge is embedded in the
dress. The souls who become the power of Shiva and
liberate specifically the country of India and the whole world in general from
the slave of Ravana in the form of vices, are praised in the form of Bharat Mata Shivshakti Avtar i.e incarnated mother India Shivshakti
भारत
माता शिवशक्ति अवतार
आत्मा रूपी सीता अथवा सजनी को पांच विकार रूपी रावण ने आधा कल्प से अपनी शोक
वाटिका में गुलाम बना के रखा है जिसके कारण ही आज सभी आत्माएं इन विकारों के चंगुल
में फंस पाप कर्मों में अलिप्त होकर उदास एवं दुखी हैं और अपने प्रियतम राम एवं साजन से उम्मीद की आश में जन्म जन्मान्तर से पुकार रही हैं कि आकर इनसे मुक्ति
दिलायें । तो अब संगमयुग में वही पतित पावन परमपिता शिव परमात्मा
अथवा शिव राम अपने भक्तो, सजनियों,
सीताओं एवं पार्वतियों की पुकार सुनकर इस रावणराज्य रूपी शोकवाटिका से मुक्ति
दिलाने, अपने घर परमधाम वापस ले जाने तथा स्वर्गरूपी अशोक वाटिका में स्थानान्तरण
करने परमधाम से पधारे हैं । इस कलियुगी
दुःखधाम से अथवा ५ विकारों ( काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार) से मुक्त होना ही सच्ची स्वतंत्रता है । अंग्रेज़ छोड़ कर
चले गये अथवा देश का बँटवारा होने से क्या हम स्वतंत्र हो गये ? स्वतंत्र होता है मन से, बुराइयों से । जो इन सब चीजों से मुक्त है
वही सच्चा भारतवासी है और सही मायने में स्वतंत्रता दिवस मना
सकता है । जो अपनी कमी कमजोरियों व बुराइयों पर जीत पाकर बैठा है, अपने कर्मेन्द्रियों की
लगाम अपने हाथों में लेकर कर्मेद्रियजीत होकर बैठा है उसे ही सच्चा नागरिक और स्वतंत्रता दिवस
मनाने का सच्चा अधिकारी कह सकते हैं । पूरे भारत को भ्रष्टाचार व बुराइयों से आज़ाद करने वाले ही सच्चे सच्चे भारतवासी
रूहानी मिलिट्री हैं ।
Sita or Sajni ( bride ) in the form of soul has been kept as a slave by Ravana in the form of 5 vices in his Shokvatika i.e mourning garden for
half the cycle, due to which today all the souls who are trapped in the
clutches of these vices are sad and unhappy by being involved in sinful deeds
and have been calling their beloved
dearest Ram or Sajan (beloved) since birth after birth in the hope of arriving and getting rid
of them. So now in the confluence age after hearing the call, the same purifier
Supreme God Father Shiva, the Supreme Soul or Shiv Rama, has come from the supreme abode to relieve devotees, brides,
Sitas & Parvatis from this mourning garden of Ravana in the form of Ravana kingdom, to take them back to the supreme abode and transfer to the
heavenly land i.e Ashoka Vatika. True freedom is to be free from this Kali-yuga land of sorrow or from the
five vices (Lust, Anger, Greed, Attachment, Ego). Did we become free after
the British left and went away or by the partition of the country? Freedom is to
be free from the mind, from the evils. The one who is free from all these
things is a true
Indian and
can truly celebrate Independence Day. The one who has gained victory over his shortcomings,
weaknesses and evils, taken the reins of his sense organs in his hands and
sitting as karmendriyajeet (victory over physical sense organs), only he can be
called a true
citizen and has
a true right to celebrate Independence
Day. The one who free the
entire India from corruption and evils are the only true Indians spiritual military.
आज देश
मुसलमान और अंग्रेज़ फिरंगियों के गुलामी से तो मुक्त हो गया परन्तु अपने भीतर छिपे
५ विकार रूपी शत्रु का गुलाम बनता चला आया । इस कारण रामराज्य तो नहीं आ पाया उलटे
रावण राज्य का विस्तार होता गया । यह सुन्दर दुनिया स्वर्ग से नरक तुल्य बन गया । तो अब सभी आत्माओं को बुराईयों से मुक्त कराने की सच्ची सेवा करनी है । यही सच्ची स्वतंत्रता दिवस होती है और वही सच्चा राष्ट्रीय गान गाते हैं ।
Today, the country has
become free from the slavery of Muslims and British foreigners, but it has
become a slave to the enemy of five vices hidden within it. Because of this,
the kingdom of Rama could not come, on the contrary, the kingdom of Ravana
expanded. This beautiful world turned from heaven to hell. So now have to do true service to free all souls from evil. This is the true Independence Day and they only sing
the true National Anthem.
राष्ट्रीय ध्वज के सामने भारत माता को इन ५ विकार रूपी फिरंगियों से मुक्ति दिलाने का प्रण लें जिससे कि इस धरा पर पुनः रामराज्य स्थापित हो जायें । सभी दुःख, रोग, शोक से मुक्त हो जायें , चारों तरफ खुशहाली , शान्ति, सम्पन्नता का माहौल बनकर यह धरा नरक से स्वर्ग बन जाये । यही संकल्प करना है कि मैं भारत में ज्यादा से ज्यादा संख्या को रावण की जंजीरों से छुड़ाउंगा । यही एक सच्चा भारतवासी नागरिक का कर्तव्य है ।
In front of National flag, let’s have a pledge to liberate Mother India from these five vices in the form of foreigners, so that the kingdom of Rama may be established again on this earth. May this earth be freed from all sorrow, disease thereby creating an atmosphere of happiness, peace and prosperity all around, may this earth get transformed from hell to heaven. One must make this resolution that I will free maximum number of people in India from the shackles of Ravana. This is the duty of a true Indian citizen.
अंत में ईश्वरीय सन्देश यही है “अपने को ज्योति बिंदु आत्मा समझ अपने प्यारे निराकार ज्योतिबिंदु स्वरुप शिव परमात्मा को याद करने से आत्मा पावन बनेगी, दुःख के सभी बंधन समाप्त हो जायेंगे, पाप कर्म नष्ट हो जायेंगे, सजाओं से छूट जायेंगे, ख़ुशी में रहेंगे, कभी थकेंगे नहीं, मुक्ति जीवनमुक्ति मिलेगी याने भविष्य में आने वाली स्वर्गीय दुनिया में सुख शांति का वर्सा पायेंगे अथवा परमधाम में मुक्त अवस्था को प्राप्त करेंगे ” ।
Lastly, the Godly message is “Considering self to
be a point light form soul and remembering the beloved incorporeal point light
form God Father Shiva, the soul will become pure, all the bonds of sorrow will
end, sinful actions will be destroyed, will be freed from punishment, will live
in Joy, never get tired, will achieve liberation & liberation-in-life. This
means that in the future, you will receive the inheritance of happiness and
peace in the heavenly world or will attain the liberated stage in the supreme
abode”.
Om Shanti
COMMENTS