इस पोस्ट में २०२४ वर्ष के के लिए अंतिम पुरुषार्थ व विशेष परमात्म सन्देश है -This post is about final effort & special godly message for 2024
Download pdf file - Hindi : अंतिम पुरुषार्थ व विशेष सन्देश ( २०२४ )
Download pdf file - Eng : Final effort & special message (2024)
Website link : Spiritual Messages
Audio link - Hindi & Eng : -
Video link - Hindi : अंतिम पुरुषार्थ व विशेष सन्देश (२०२४)
Video link - Eng : Final effort & special message ( 2024)
Main website link : Godly Knowledge Treasures
अंतिम पुरुषार्थ व विशेष संदेश -२०२४
विश्व की सभी आत्माओं प्रति,
ड्रामा अनुसार संगमयुग का समय समाप्ति पर है इसलिए पुरुषार्थ का लक्ष्य मुख्यतः भगवान को खुश करने का ही हो अर्थात भगवान को मानने की बजाय भगवान की आज्ञा मानने पर अटेंशन हो। मनुष्यों की तो युगों युगों से सुनते आ रहे हैं परंतु भगवान की कब सुनेंगे जब कि वह वर्तमान समय विश्व परिवर्तन करने आया हुआ है । इसलिए दूसरों को परिवर्तन करने की बजाय स्वयं के परिवर्तन पर ही विशेष फोकस रहे । राम राम अथवा बाबा बाबा कहने से राम राज्य नहीं आएगा बल्कि स्व परिवर्तन से आएगा, पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखने से आएगा, आत्मा आत्मा भाई भाई की दृष्टि से आएगा क्योंकि आत्मिक रूप से सभी का निराकार रूहानी पिता एक है और घर भी एक है मुक्तिधाम (परमधाम)। इस नाते से आत्मा का धर्म है पूरे विश्व में प्रेम, शान्ति, सुख की तरेंगे फैलाना और अपनी मीठी वाणी, निःस्वार्थ बोल, अपनी निर्माणता से हरेक धर्म के भाई- बहन को बाँटते जाना । धर्म महान बनने का रास्ता बतलाता है । आपस में मतभेद करना, हिंसा करना यह नहीं सीखलाता । विश्व परिवर्तन भी इसी से जुड़ा हुआ है ।
हालांकि हर दिन को अंतिम दिन और हर घड़ी को अंतिम घड़ी समझ कर अपना श्वासो श्वास सफल करना है फिर भी मोटे तौर पर इस २०२४ वर्ष में अपने पुरुषार्थ में तीव्रता और नवीनता लाएं जिससे २०२४ में २४ कैरेट गोल्ड बन संपन्न व संपूर्ण बन जाएं इसके लिए ना बुरा देखें ना बुरा सुनें ना बुरा बोलें और ना बुरा सोचें । पुराने संस्कारों के परिवर्तन पर पूरा जोर लगा दें । कहीं पूरे कल्प का भाग्य बनाने का यह अंतिम मौका भी हाथ से ना निकल जाए और यह कहावत सिद्ध हो जाए अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत याने श्वास रूपी चिड़िया अंतिम विदाई ना ले ले।
अतः अपने को आत्मा समझ अपने प्यारे निराकार शिव पिता को याद कर जन्म जन्मांतर के पाप भस्म करें और पावन बनें । सुख शान्ति की दुनिया शुरू हो चुकी है । ओम ध्वनि के जरिए परमात्मा से जुड़े और शारीरिक, मानसिक सभी प्रकार की समस्याओं से निजाद पाएं । परमधाम में मुक्ति और नयी सतयुगी स्वर्गीय दुनिया में जीवन मुक्ति का अपना ईश्वरीय जन्म सिद्ध अधिकार प्राप्त करें । अब संसार के विस्तार में ना जाकर समेटने का ही अंतिम पुरुषार्थ हो क्योंकि यही समय है वापस आत्माओं की दुनिया में प्रस्थान करने का जो हम सभी आत्माओं का निजी घर है, जहाँ से इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर देह रूपी चोला पहनकर अपना अपना पार्ट बजाने उतरे हैं । अब यह बेहद का नाटक परिवर्तन होने को है । इसलिए वापसी यात्रा के लिए तैयार रहें । दो ही विकल्प है आत्माओं के पास या तो परमात्मा याद से विकर्म
विनाश कर भाग्य बनाना अथवा सजा खाकर पाप विनाश करना क्योंकि परमात्मा पिता के रूप में प्यार का सागर बन निःस्वार्थ प्रेम भी लुटाता है तो महाकाल के रूप में रुद्र रूप धारण कर कर्मों का हिसाब भी लेता है लेकिन दोनों पार्ट में आत्मा का कल्याण ही निहित है क्योंकि वह है ही विश्व कल्याणकारी बेहद का रचयिता।
अंत में यह विशेष संदेश कि कोई भी विनाश का संकल्प कर अपना पाप का खाता ना बढ़ाएं । जो होना होगा वह दृश्य अपने आप सामने आ जाएगा । हमें अच्छा बुरा सबके लिए तैयार रहना है क्योंकि परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है । जो भी होता है उसमें कल्याण ही समाया है ऐसा पक्का विश्वास रखें । जो कुछ भी अच्छे बुरे कर्म हम व्यक्ति या प्रकृति के साथ करते हैं उसका ही रिटर्न हमें मिल रहा होता है । इसलिए हम स्वयं ही जिम्मेवार हैं सृष्टि परिवर्तन में ।
विश्व परिवर्तन का समय चल रहा है । सच्चा सच्चा सनातनी बनें याने तन मन दोनों से शुद्ध शाकाहारी । सनातन धर्म याने सत्य मार्ग पर चलने वाले, सत्य बोलने वाले, सत्य पिता से रचने वाला । जो सत्य मार्ग पर चलता हो वही श्रेष्ठ धर्म है । वही ब्रह्मज्ञानी बन सकता है । भारत की पावन भूमि पर श्री कृष्ण का आवाहन करो श्री कृष्ण जल्द आ रहे हैं तो यह धरा देवभूमि स्वर्ग बन पुनः स्वर्णिम युग सतयुग आ जाएगा । ऐसे श्रेष्ठ व शुभ संकल्प द्वारा विश्व परिवर्तन के ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बनें । यह संकल्प पूरे ब्रह्माण्ड में घूमेगा और आपका पुण्य का खाता जमा होगा ।
यह मैसेज सभी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे यह जन जन तक पहुंचे और कोई अंत में यह उलहाना ना दें कि "भगवान इस धरा पर विश्व परिवर्तन विश्व कल्याण करने आए और हमें संदेश ही नहीं मिला वर्ना हम भी भगवान को समर्पित हो जाते...हम भी ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बन अपना भाग्य बना लेते " ।
जागो! उठो ! समय को पहचानो ! समय और स्वयं को ध्यान में रखकर परिवर्तन करें ।
अभी
नहीं तो कभी नहीं।
ईश्वरीय सेवा में,
ओम शांति
ओम नमो शिवाय
वंदे मातरम
भारत माता की जय
Final effort
& special message - 2024
To all souls of the world,
According to the drama, the time of Confluence Age is coming to an end, hence the main aim of efforts should be to please God, that is, instead of believing in God, the attention should be on following the words of God. We have been listening to humans for ages but when will we listen to God when in the present time, he has come to transform the world, therefore instead of transforming others, special focus should be on transforming oneself. Ram Rajya (the kingdom of Rama) will not come by saying Ram Ram or Baba Baba, but it will come by self-transformation, it will come by seeing the whole world as one family, it will come from the perspective of soul-to-soul brother because spiritually, everyone's incorporeal spiritual father is one and so the home – Muktidham or Soul world. From this relationship, the duty of the soul is to spread waves of love, peace, and happiness throughout the world, and to share these with every brother and sister of all religions through sweet speech, selfless words, and humility. Religion shows the path to become great. It does not teach us to create differences or engage in violence. World transformation is also connected to this.
Although you have to consider every day as the last day and every moment as the last moment and make your every breath worthwhile, yet broadly speaking, in this 2024 year, bring intensity and innovation in your efforts so that you can become 24 carat gold in 2024. To become complete and perfect, neither see bad, hear bad, speak bad nor think bad. Put full emphasis on changing old habits. Otherwise, this last opportunity to make the fortune of the entire Kalpa or World cycle may also slip away and this proverb may be proved What is the use of regretting now when the bird has pecked the field i.e., the bird in the form of breath don’t bid farewell.
Therefore, consider yourself a soul and remember your beloved formless father Shiva and burn away the sins of many births and become pure. The world of happiness and peace has begun. Connect with God through the medium of Om chant and get relief from all types of physical and mental problems. Get your godly birth right of liberation in the supreme abode and liberation in life in the new Golden aged heavenly world.
Now, instead of going into the
expansion of the world, the last effort should be to
wrap it up because this is the time to go back to the world
of souls, which is the personal home of all souls, from where the souls have descended on this world stage
wearing the bodily costume to play our respective parts. Now this huge drama is about to undergo transformation. So be prepared for the return journey.
Souls have only two options,
either to destroy sins by remembering God and create fortune, or
to destroy sins by taking punishment, because
God, in the form of a father, becomes
an ocean of love and showers selfless love, whereas in the Rudra (terrifying) form he also takes account of the
deeds by becoming Mahakal but in both the parts only welfare of
the soul is involved because he being the world benefactor, the unlimited creator.
In the end the special message is that no one should increase their sins account by emerging the thought of destruction. The scene that has to happen will appear automatically. We have to be prepared for good and bad because change is the law of creation. Whatever happens, have the firm belief that welfare is involved in it. Whatever good or bad deeds we do with person or nature, we are getting the same returns.Therefore, we ourselves are responsible for the transformation of the universe.
The period of world transformation is going on. Become a true Sanatani i.e., pure vegetarian both in body and mind. Sanatan Dharma means the one who follows the path of truth, who speaks the truth, who is created from the true God father. The one who follows the path of truth is the highest religion. Only he can become a Brahma gyani (knower of divine knowledge). Invoke Shri Krishna on the holy land of Bharat (India) that Shri Krishna is coming soon then this earth will become heaven, the land of deities and once again Golden age Satyuga will come. Become a partner in the divine work of world transformation with such elevated and auspicious thoughts. This thought will circulate in the entire universe and your account of merits will be accumulated.
Share this message to everyone as much as possible so that it reaches the masses and, in the end, no one should complain that "God came on this earth to change the world and do world welfare and we did not get the message, we too could have surrendered to God, co-operated in godly task and created our destiny. "
Awake! Arise! Know the time! Carry on transformation keeping in mind time & yourself.
Now or Never.
On Godly service,
Om shanti
Salute to God Shiva
Salute to Mother
Victory for Mother India
COMMENTS