इस पोस्ट में जानिए बाबा ने कैसे एक बड़ा हादसा होने से बचाया । Know in this post how Baba saved a big accident from happening
Video link - Hindi : बाबा ने बड़ा हादसा से बचाया
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Video link - Hindi : बाबा ने बड़ा हादसा से बचाया
Main website link : Godly Knowledge Treasures
बाबा ने बड़ा हादसा से बचाया – अनुभव
३० वर्षों से ज्ञान में समर्पित एक टीचर बहन को बाबा ने
शुरुआत से ही बहुत अनोखे अनुभव करवाये । उनके कुछ विशेष अनुभवों को संकलित करने का यह
प्रयास है जो मुझे प्रभावित किया और अन्य भाई बहनों को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित
किया ताकि उनको भी इस अनुभव से प्रेरणा मिले ।
इस पोस्ट में जानिए कैसे बाबा ने सूली को कांटा अथवा राई को रुई
करके एक बड़ा हादसा होने से बचाया ।
आप के भी कोई विशेष प्रेरणादायक अनुभव हैं तो नीचे दिये
गए e-mail पर भेज सकते हैं (लिखत अथवा ऑडियो रिकॉर्डिंग)। अनुभव डेढ़-दो पेज से बड़ा अथवा १०-१२ मिनट से अधिक ना हो और point to point हो इस
बात का विशेष ध्यान जरुर रखें।
मुझ आत्मा को भी यदि वह अनुभव उचित व प्रभावी लगा तो उसे इस ब्लॉग में अथवा उसका विडियो बनाकर youtube पर शेयर करने का प्रयत्न करूँगा
।
E-mail : pathakau71@gmail.com
==================================================================
बाबा ने मुझे एक सेवा दी। सेंटर पर दीदी ने दस माताओं को लेकर जाने की सेवा दी।
मेरे मम्मी, मेरे पिताजी और मेरी नानी हम को हॉल में जाना था, वहाँ जानकी दादी आने वाली थीं और बहुत बड़ा प्रोग्राम था। मेरे पास एड्रेस भी
था।
जब हम ट्रेन में बहुत भीड़ थी ट्रेन में चढ़ने लगे हम लोग । लेकिन फटाफट चढ़े, तब हमें जगह भी मिल गई। और सब हम अच्छे से, दस माताएँ, माँ, पिताजी, नानी अच्छे से बैठ गए। फिर वहाँ शिव बाबा के महावाक्य सुना रही थी सभी को, सभी की बुद्धि
महावाक्यों पर ही टिकी थी। सब खुश हो रहे
थे।
ट्रेन फ़ास्ट थी । फिर स्टेशन आया। और वहाँ भी चढ़ने वालों ने बहुत भीड़ की थी।
जब दस माताओं को, मेरी नानी को, सभी को उतार उतार के ट्रेन शुरू हो गई और चढ़ने वालों ने और भी धक्का देके
मुझे पीछे कर दिया । अब मैं उतरूं कैसे, सोच में पड़ गई और ट्रेन तो शुरू हो गयी । फिर मम्मी ने कहा, आप उतर जाओ, अभी तक ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है, आप उतर जाओ। मैं सोच में पड़ गई, फिर मैंने सोचा, ठीक है, आपके पास एड्रेस है । फिर मैं उतरने लगी तो मुझे पता ही नहीं पड़ा मैं कैसे गिर गई। जोर से गिर गई। और जब सभी कहने लगे कि यह बहन गिर गई, सभी लोग जमा हो गए। मेरी मम्मी देखने लगीं, मेरी बच्ची को क्या हो गया, सभी देखने
लगे। तब मैं बेहोश ही थी ।
जब मेरी आँख खुली , जैसे नींद से कोई जगता है तो एकदम हल्के शांत हो जाते हैं शीतल हो जाते हैं । मेरा पूरा शरीर शीतल शीतल हो गया। मैं एकदम हल्की हल्की हो गयी शांत हो गयी । मुझे ऐसे लगा जैसे किसी ने मुझे कैच किया और सब कहने लगे आपको अस्पताल ले जाना है, आपको अस्पताल ले जाना है। मैंने कहा, नहीं, नहीं, मुझे कुछ भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है। मुझे कुछ भी लगा नहीं है। सब आश्चर्यचकित हो गए। किसी ने कहा, थैंक्स गॉड । यह बच गई और मैं वहाँ से उठने लगी। सब मुझे पकड़ने आ रहे थे । मैंने कहा, "डॉन्ट टच मी। मुझे कुछ भी नहीं हुआ है।" उसी समय पिताजी आए, किसी ने बताया कि आपकी बच्ची ट्रेन से गिर गई। पिताजी भागते हुए आए, देखा यह तो बात कर रही है । पूछा आप को कुछ मार लगा ।
मैंने
कहा, "नहीं, कुछ भी नहीं
हुआ। बाबा ने मुझे catch कर लिया, बाबा ने
मेरी मदद की।"और बाबा की
मदद से मैं उठ भी गई और सभी माताओं को कहा, "प्रोग्राम शुरू हो गया होगा, चलो।"
और सभी को जहाँ प्रोग्राम था वहाँ ले गए। सभी को दादी की दृष्टि भी मिल गई और ब्रह्मा भोजन भी हम लोगों ने खा लिया। सभी को
ब्रह्मा भोजन मिल गया। और हम खुशी-खुशी से आ गए। जब दीदी को बताया, तो दीदी ने कहा, "यह बाबा की
कमाल है, बाबा ने आपको बचाया। आप सेवा कर रहे हैं, आप बाबा की श्रीमत पर चलते हो, बाबा की आज्ञा मानते
हो तो बाबा मदद जरुर करेगा ।"
हम परम
पिता परमात्मा से योग लगाते हैं, वह शक्ति लेते
हैं और श्रीमत पर चलने से बाबा हमें मदद भी करता हैं। ऐसा ही अनुभव सभी को होना चाहिए। । परमात्मा को याद करें तो अनुभव जरूर होगा। ओम शांति।
******************
BABA SAVED FROM MAJOR ACCIDENT – EXPERIENCE
Baba
gave a very unique experience to a teacher sister who had been dedicated to
knowledge for 30 years right from the very beginning. This is an attempt to
compile some of their special experiences which impressed me and encouraged
other brothers and sisters to share so that they too can get inspiration by
this experience.
Know in this
post how Baba saved a big accident from happening by converting crucifix into
thorn and mustard seed into cotton.
If you
also have any special inspirational experience, you can send it ( in writing or audio recording) to the e-mail given below. Take
special care that the experience should not be bigger than one and a half to
two pages or more than 10 minutes and should be point to point. If my soul also finds that experience appropriate and effective,
then I will try to share it in this blog or by making a video of it for youtube.
E-mail : pathakau71@gmail.com
==================================================================
Baba gave me a task. At the centre, Didi gave me
the task of taking ten mothers. My mother, my father, and my grandmother. We
had to go to the hall where Dadi Janki was coming, and there was a big program.
I even had the address.
When we got on the train, it was very crowded. But
we got on quickly and found a place. All of us, ten mothers, my mom, dad, and
grandmother, sat comfortably. Then there Shiv Baba's great versions were being
narrated, and everyone’s intellect was focused on the great versions. Everyone
was happy.
The train was fast. Then we reached destined station.
There was a lot of crowds getting on there too.
When the ten mothers, my grandmother, and everyone were getting off, the train
started again, and the crowd pushed me back. I started to think about how I
would get off, and the train started moving. Then my mom said, "You get
off, the train is still moving slowly, you get off." I started thinking,
then I thought, okay, you have the address. Then when I tried to get off, I
didn’t realize how I fell. I fell hard. When everyone started saying that this
sister fell, people gathered around. My mother started looking, worried about
what happened to her child. Everyone was watching. I was unconscious.
When I opened my eyes, it was like waking up from
sleep, feeling light and calm. My whole body felt cool and relaxed. I felt as
if someone had caught me. Everyone said you need to go to the hospital. I said, "No, no, I don't feel any pain."
I don't feel anything. Everyone was astonished. Someone said, "Thank God,
she is safe." I started
to get up. People were coming to help me. I said, "Don't touch me. Nothing
happened to me." At that moment, my father arrived. Someone had told him
that his daughter fell from the train. He came running and saw that I was
talking. He asked if I was hurt.
I said, "No, nothing happened. Baba caught me, Baba
helped me." With Baba's
help, I got up and told all the mothers, "The program must have started,
let’s go." And everyone reached the program venue. Everyone got Dadi’s
vision. We also had Brahma Bhojan. Everyone got Brahma Bhojan. And we returned
happily. When I told Didi, she said, "This is Baba’s miracle, Baba saved you. You
are doing service, you follow Baba’s directions, so Baba will definitely
help."
We connect with the Supreme Father, we take His power,
and by following His directions, Baba helps us. Everyone should have such an
experience. Remember the Supreme Father, and you will definitely have such
experiences. Om Shanti.
******************
Great and wonderful experience.. Om shanti
ReplyDeleteThanks baba
Delete