इस पोस्ट में ब्रह्मा बाबा की वाणी से अंतिम समय इशारे,पुरुषार्थ व सेवा का सार हैIIn this post Final moment-signals, efforts & service is highlighted
- अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - १
- ओम का गुंजार करते हुए स्वयं को एकदम आत्मा समझ बाप को याद करें और सभी को सुख, शान्ति, प्रेम आनंद का दान दो
- अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - २
- शरीर से जीते जी मरकर कर्मातीत अवस्था द्वारा सम्पूर्ण चीजों को समेट, बिंदु रूप बन सम्पूर्णता को प्राप्त करते हुए निर्माण बनो
- FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 1
- While humming Om, remember the Father considering yourself to be a very soul and give happiness, peace, love and joy to everyone
- FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 2
- "Die whilst living in the body and wind up all things through the karmateet stage, become creative attaining complete stage being in a point form"
Download
pdf file - Hindi : अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - ब्रह्मा 1 & 2
Drive link : Brahma vani - Hindi & Eng
Website
link : अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service
Main website link : Godly
Knowledge Treasures
Main youtube site link
: Godly
Knowledge Treasures
अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - १
ओम का गुंजार करते हुए स्वयं को एकदम आत्मा समझ बाप को याद करें और सभी को सुख, शान्ति, प्रेम आनंद का दान दो
· बाप ये थोड़ी देखेंगा इसको 40 वर्ष हो गया है। नहीं देखेगा। ये दिखेगा इस बच्चे ने पुरुषार्थ
के बल पे कितना जमा किया है। इस बच्चे ने कितनों का कल्याण किया है। इस बच्चे ने कितनों को बाप समान बनाया
है। इस बच्चे ने कितने बच्चों का मन शांत किया है। कितना खजाना बांटा है। कितना दानी बने हैं ? 40 वर्ष वालों के पास क्या होगा, जो दान ही ना दे सके। दान का अर्थ क्या है? दान का अर्थ पहले सुख, शांति, प्रेम, आनंद सबका दान देवें। ये दान सबसे बड़ा दान। धन का दान तो आज पूरा विश्व एक दूसरे को दे रहा
है। दूसरा देश उस देश को दे रहा है। वो देश उस देश को दे रहा है। वो उसको दे रहा है वो उसको। दुख की लेने देने जरूर हो रही
है। लेकिन सुख शांति की लें देन कहीं नहीं हो रही है। तो बाप हर एक बच्चे से क्या चाहता है? सुख, शांति की लेनदेन करे। पर वो लेनदेन कब कर सकते हैं ? जब वो बच्चों के पास होवे बाप आया घर के सामने बड़ा सा ट्रक रोक खटखटा रहे हैं, चलो बच्चों पेटी रख लो अंदर, ये सुख की पेटी आई...... ये शांति की पेटी आई..... बच्चे
कहते है.... रुको ना बाबा थोड़ा आराम करने दो ना, थोड़ी देर और इंतजार करो ना..... फिर खोलते हैं। बाबा कहेंगे
बच्चे कहीं और भी जाना है ले लो....। इंतजार करते हैं थोड़ा.. नहीं
आते, तो क्या करेगा चलो भई जिनको जरूरत है उनके पास चलो, अब गाड़ी घुमाओ। बाप हर एक बच्चे का मन रूपी दरवाजा रोज खटखटाता है । ये लो पेटी रखो, इसमें बहुत सारा सुख है, शांति है, प्रेम, आनंद, शक्ति, ज्ञान, गुण सब है।
· जैसे जैसे आप बच्चे ओम का उच्चारण करते जायेंगे , अभ्यास होता जाएगा। आपके अंदर से ही कई ध्वनियाँ निकलेंगी। ऐसा लगेगा कि अपने अंदर ही कई लोग बैठे हैं, और जो गुंजार कर रहे हैं- ओ..म... (ॐ ) ये पावरफुल स्थिति है। ॐ के मार्क्स 50 परसेंट है। और ये रहस्य अंतिम समय में खुल रहा है। देखो बच्चों भक्ति मार्ग में भी जो कोई साधू, सन्यासी बाहर जाता जंगल में जाता था, पेड़ के नींचे क्या बोलता था। "ॐ"....। उसके अंदर इतनी शक्ति होती कि वो उस समय चाहे किसी को श्राप देवे, या किसी को वरदान देवे तो तथास्तु हो जाता था। कौन सी शक्ति थी वो। बस... "ओ"(परमात्मा)....."मैं"(आत्मा)..... और जंगल प्रकृति के बीच में बैठकर क्या कह रहे हैं। "ओम"। और ऐसा वातावरण आप लाइट हाउस बन जाएंगे। ऐसा लाइट हाउस कि आपके आसपास तक तो दूर-दूर तक जो भी कुछ भी गलत चीजें हैं, सब की मुक्ति। मुक्ति दाता का अर्थ ॐ का गुंजारा ही सर्व को मुक्ति...। आपके आसपास, आपके शहर, आपके देश, ये पूरे विश्व में । ऐसा आप करो, और मन लगाकर करो और खुद सुनो फिर जैसे आत्मा के 7 गुण..... हर एक गुण बोलेगा..... "ओम" फिर सात आवाज आएगी। क्या? "ॐ" और अकेले में बैठ कर के भी क्या लगेगा, अरे इतने सारे बैठ करके ओम कर रहे हैं। कोई छोटी ताकत नहीं है।
· भले
तुम कितने भी आगे जाओ, पर बाप से आगे नहीं जा सकते। भले साइंस वाले कितने भी आगे जाएं पर
बाप के आगे नहीं जा सकते।
कब बाप के बाप तो बिल्कुल नहीं
बन सकते। बाप चाहे कितना भी भोला हो पर चाबी तो अपने पास ही रखेंगा।
· आप
आए हो कारून के खजाने के पास, ये कारून का खजाना ऐसा है, बहुत माल रखा है, जितना निकालो उतना कम है। निकालते रहो, निकालते रहो। जैसे सागर
से कितनी भी बाल्टियाँ भरो पर रहेंगा तो सागर ही।
· भगवान
ना पाप का फल देता है, ना पुण्य का फल देता है,
भगवान सिर्फ कर्म का फल देता है। और वो सिर्फ न्याय करता है। सिर्फ, सिर्फ, सिर्फ, न्याय
करता है । इसलिए दोष तो भगवान पे
बिल्कुल ना देवे। क्योंकि चांस वो हर एक बच्चे को देता है। इसीलिए यही कहेंगे कि, किसी
के भी प्रति मन में घृणा नहीं होनी चाहिए । चाहे कोई कैसी भी पार्टी वाला हो, पर
किसी से डिबेट नहीं करना है।
और डिबेट करके अपना बुद्धि को
नष्ट नहीं करना है। क्योंकि अपने को पुरुषार्थ करना है। ठीक है। सिद्ध नहीं करना
है जिद्द नहीं करना है। सिद्ध और जिद में अपना समय बर्बाद बिलकुल नहीं करना है।
मिल गया ना ! खजाने पर बैठ गए ना! तो क्या चाहिए? आप बस लुटाने वाले बनो
सिर्फ लुटाने वाले ! और लूटने वाले बनो !! लुटाएंगे सबको और लूटेंगे बाप से !
· बापको
हर रूप से याद करें और यथार्थ याद करें उलझे नहीं। उलझन है तो बाप बैठा है, पूछो।
मूँझना नहीं है, ठीक है। वर्तमान समय बाप को याद करने
का, एकदम
आत्मा समझकर के बाप को याद करो। यही एक ही तरीका है। हर चीज से बचने का सोचो वो एक सूर्य की तरह चमक रहे हैं। और
मैं आत्मा एकदम पावरफुल होती जा रही हूँ। मेरे अंदर से सारी कमी कमजोरी सब नष्ट हो
रही है। सब जल रही है। फिर कब वतन में आओ। वतन में आकर के देखो धर्मराज बैठा है।
और मैं उनकी दृष्टि के सामने बैठा हूँ। और
मेरे अंदर सारी शक्तियाँ आ रही है। और सारी कमी
कमजोरी जलकर खत्म हो रही है। और जली हुई चीज वापिस अंकुरित नहीं होती।
अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - २
शरीर से जीते जी मरकर कर्मातीत अवस्था द्वारा सम्पूर्ण चीजों को समेट, बिंदु रूप बन सम्पूर्णता को प्राप्त करते हुए निर्माण बनो
· "कर्मातीत" कर्म से अतीत। सबसे पहला.. अर्थ कि जब आपका इस संसार में सब कुछ हिसाब-किताब पूरा हो जावे, और आपकी पुरानी देह का त्याग हो जावे, और वतन में आप जा कर के बैठ जावे.... "कर्मातीत"। उससे भी उपर स्थिति कर्मातीत से भी ऊपर स्थिति "हाईएस्ट कर्मातीत" जो बिंदु बन के बैठ जावे...कर्मातीत की हाईएस्ट स्टेज है , परमधाम की स्टेज। ब्रह्मा बाप की भी स्थूल रूप से कहेंगे कर्मातीत, लेकिन सूक्ष्म रूप से नहीं कह सकते क्योंकि अभी भी सूक्ष्म रूप से तो कर्म चल ही रहा है । कर्मातीत अवस्था इस शरीर से मर जाना, अर्थात अपने को इस देह में रहकर भी अपने को आत्मा समझना, और हर बार ये सोचना ये शरीर मेरा है ये मैं कर्म करने के लिए आई हूँ। ये अवस्था बन जाना ये है कर्मातीत अवस्था की निशानी। जिसके शरीर से मन से आत्मा से सब जगह से एक-एक रोंगटे से मरने का डर निकल जाना।
· सम्पूर्णता का
अर्थ क्या होता है? इस कर्म क्षेत्र से ऊपर चले गए। यहाँ पाप पुण्य का
अर्थ होता है। उस पाप पुण्य से ऊपर उठ जाना। एक अलग स्थिति है। दूसरी बात
संपूर्णता का अर्थ है "सं"......"पूर्ण" सारी चीजों को समेटना
सूक्ष्म में, स्थूल में, और बिंदु रूप में बन जाना। ये
होता है संपूर्ण... संपूर्ण... संपूर्ण अवस्था।
· संपूर्णता
के भी कई मतलब है। एक संपूर्णता सूक्ष्म वतन की होती है, एक संपूर्णता होती है परमधाम की हाईएस्ट संपूर्णता ।
तो परमधाम की संपूर्णता अब तक हुई नहीं है। हाँ सूक्ष्मवतन की संपूर्णता पूरी तरह
से है। क्योंकि हाई... हाई ( high ) संपूर्ण
अवस्था कहेंगे, वो परमधाम की होती ।
· बाप का सामान
बेचो.... पर समर्पण भाव से। ये सोचो मुझे बाप का परिचय चारों तरफ फैलाना है। मुझे
बाप का संदेश देना है। मैं निमित्त हूँ। क्यों अपने आपको.... कभी ब्रह्मा कहते हो।
कब लक्ष्मी कहती हैं। कोई राधे अम्मा कहती हैं। कोई मम्मा कहती हैं। कोई कुछ कहती
हैं, कोई कुछ कहते हैं। सामान बेचो पर समर्पण हो जाओ, कि बाबा ये ज्ञान आपका है, मुरली आपकी है, हम निमित्त हैं। हम बस आपका
परिचय चारों.. चारों दिशाओं में फैलाएंगे। बस हम आपको , अपने बाप का संदेश दे रहे हैं। ज्ञान को बिल्कुल
मिक्स नहीं करो। समझ जाओ !! संभल जाओ !! प्यार से बाप को याद करो, और असली माल बेचो। मिलावट
निकाल दो। तभी कुछ पद मिलेगा।
· बाप कहेंगा, हर एक आत्मा की स्थिति.... जब वो बापको प्यार से, बड़े प्यार से याद करता है, तो क्या बाप उनको सारी शक्तियाँ नहीं देंगा ? बाप ही अनुभव करायेंगा। लेकिन धीरे.. धीरे...धीरे... जैसे कहते हैं ना, अब आत्मा की अवस्था सतोप्रधान , फिर थोड़ा सा नीचे आई रजोप्रधान, फिर तमोप्रधान ! जब सारी शक्तियाँ आती है तो बाप क्या परीक्षा लेने के लिए अभिमान को नहीं भेजेगा साथ साथ में? शक्ति के साथ अभिमान !! दोनों भाई-बहन आएंगे। लेकिन जिस ने जीत लिया अभिमान को, वो उसका अनुभव कभी खाली नहीं जाएंगा उसकी मेहनत कभी खाली नहीं जाएंगी। अनुभूति होंगी, बापके प्यार की। लेकिन जब अभीमाना जाता तो शक्तियाँ खत्म हो जाती हैं। जहाँ अभिमान आ गया वहाँ की शक्तियाँ खत्म। और जहाँ शक्तियाँ ही रहेंगी तो अभिमान का कोई काम ही नहीं रहेगा। लेकिन अगर आपने अपनी शक्तियों को पावरफुल रखा है, आत्मिक स्थिति का अनुभव किया है तो वो आपके ऊपर ज्यादा भारी नहीं पड़ेंगा।
· अब तो बाप
आ गया है ! असली हीरा आ गया है ! तो वहाँ कहाँ शक्ति रहेंगी ! जहाँ सारी शक्तियों
को समेटने वाला एक हीरा आ गया है, तो ऑटोमेटिकली ही सारी शक्तियाँ निकल जाएंगी। तभी तो
बनेंगा.... एक भारत...!! एक भाषा..!! एक राज्य...!! एक एकता का नारा लगेगा..।
· अब समेटने
का काम बाप भी कर रहे हैं। सारी शक्तियाँ समेट रहे हैं । बच्चे खुद अभिमान पकड़ के रखेंगे....। मेरे से बड़ा
ज्ञानी कोई नहीं क्योंकि मेरे में बाबा आते थे। क्योंकि मेरे में अच्छी अनुभूति
होती थी इसलिए मैं नहीं जाऊंगा, ये अभीमान जकड़ के रखता है।
· जहाँ प्यार
उमड़ा शक्ति उमड़ी। ये लो बाबा में आ गया। आपका प्यारा बच्चा आ गया। आपका सिकीलधा
बच्चा आ गया। लाडला बच्चा आ गया। अभिमान को छोड़ के आ गया। ये गीत गाएंगा। बाप
कहेंगे वाह बच्चा वाह !! आ गया ये बाप का प्यार है।
इसलिए कुछ भी हो जावे, बाबा पूरी सृष्टि भी नाप देवे, फिर भी एक ही शब्द - बाबा
मुझे बस प्यार चाहिए। मुझे सर्व शक्तियाँ चाहिए। उन शक्तियों के साथ अगर आपका कोई अभिमान
करता है, तो अभिमान नहीं आवे।
·
निर्माण का ऐसे
होता है - अच्छा कितने अच्छे फूलों की वर्षा आप कर रहे हैं !!
फूलों की वर्षा कैसे? उधर से
निकले काँटे और आपके ऊपर आते आते क्या बन गए? फूल बन गए ! फूल बदलना बाप का काम है। अगर आप सोच ही
रहे हो उसने ऐसा बोला.... तो मतलब डायरेक्ट अपने ऊपर काँटे ले रहे हो। फूल बनाने
का मौका ही नहीं दे रहे हो बाप को !!! तो क्या कहेंगे ये लो खाओ काँटे। अब फूल
बनने का मौका तो दो ! कोई कुछ भी
बोले। बड़े प्यार से देखें, सुने और कहे - यहाँ से
काँटे निकल के ऊपर आए, और ऊपर से
बाप की सारी शक्तियों ने उन्हें फूल में परिवर्तन किया और मुझ आत्मा के ऊपर....
वाह !! क्या फूलों की वर्षा हो रही है !! वाह ! मैं फूलों की वर्षा में स्नान कर
रहा हूँ। वाह ! एक एक फूल के अंदर... भर भर के शक्तियाँ आ रही है... खुशबू आ रही
है.... रूहानी खुशबू में, मैं नहा रहा हूँ.... खुशबू चारों तरफ फैल रही
है.....। कितना मजा
आएंगा.... है ना !! जहाँ बाप को बीच से गायब किया वहाँ फिर काँटे ही काँटे
चुभेंगे।
·
जैसे कहते
हैं ना भीष्म पितामह को तलवारों से छीना..... बानों से छिन दिया। वो शब्द के ही
बाण है। ऐसे कोई किसी को ऐसे... ऐसे....ऐसे.. थोड़ी करता है !! ये शब्द के बाण है।
जहाँ बाप को निकाल दिया वहाँ काँटे ही काँटे और जब अर्जुन के तरफ तीर गया.... हर काँटे को फूल
में परिवर्तन कर दिया। क्योंकि उस का सारथी कौन था? इतने बड़े-बड़े योद्धे हार गए, महारथी हार गए, क्यों? क्योंकि बाप को निकाल दिया।
अर्जुन क्यों जीता? क्योंकि
उसका सारथी बाप था । अर्जुन कभी क्या, क्यों, कैसे नहीं करता। अर्जुन कहते हैं - "जो आज्ञा
वासुदेव" जो आप कहेंगे। हाँजी ! ऐसे नहीं
कहे - अरे उधर तो झाड़ झाड़ियाँ रखे हैं। अरे रथ बाप चला रहे हैं, रास्ता बाप को दिख रहा है, आप झाड़ झाड़ियाँ देख रहे हो? ना ! विश्वास रहे क्योंकि
सारथी वो है नींचे, आगे रास्ता
देख कर के वो चला रहा है। उसमें खड्डा है तो उसको निकालने का वो देख रहा है।
· कहो वाह
क्या मजा आ रही है, आपके साथ
में । ये प्यार है। जो करेंगे जो आप लेके जाएंगे जहाँ लेके जाएंगे। बस !! निश्चिंत
!! बेफिक्र !! फिर बाप जाने। बाप का रथ जाने। बाप की नाव जाने। और आप ना जानो कुछ
भी। वही बच्चा इस संसार में
बेफिक्र बादशाह बन के उड़ सकता है। छोड़ दो बाप के ऊपर। बस जो सारथी कहे। कहाँ बाण मारना
है? कहाँ तीर चलाना है? कहाँ क्या करना है? परख लिया ना बाप को? जान गए ना बाप है? फिर अपना बुद्धि चलाना बंद
करें ? कहाँ...
जहाँ अपना चलाया वहाँ घाटा खाया। नुकसान पाया।
*****
ओम शांति ****
Download pdf file - Hindi : Final
moment - Signals, efforts & service - Brahma 1 & 2
Drive link : Brahma vani - Hindi & Eng
Website link : अंतिम समय - इशारे, पुरुषार्थ व सेवा - Final moment - signals, efforts & service
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 1
While humming Om, remember the Father considering yourself to be a very soul and give happiness, peace, love and joy to everyone
·
Father, won't see he is 40 years old. Instead, how much the child
has accumulated through the strength of effort will be seen. To how many has
this child benefited. How many has this child made equal to father. To how many
has this child calmed the minds. How much treasure the child has distributed?
How much donors he has become, what will be it useful who are 40 years old, but
cannot give donations only. What is the meaning of charity? The meaning of charity is to first give happiness, peace, love,
joy to everyone. This donation is the largest donation. Today the whole world is donating money to
each other. The other country is giving that country. That country is giving
that country. He is giving it to him. The transaction of sorrow is definitely
taking place but that of happiness & peace is not taking place anywhere. So what does the father want from every child? Do the transaction of
happiness and peace.
But when can they do the transaction? When they exist wth the children, the
father has come, in front of the house, stopping a big truck and knocking… Children,
let's keep the box inside, the box of happiness has come ....This is the box of
peace.... Children says just wait, Baba rest me rest a little, wait a little
longer, then I shall open. Baba will say: Children, I have to go somewhere
else. Let's wait a little ... if no response, what will be done, let’s move to
those who need it, now turn the vehicle around.
The father knocks the door of every child's mind every day.
Keep this box, there is a lot of happiness in it, there is peace, love, joy,
power, knowledge, virtue everything is there.
·
As you
children continue to chant Om, practice will continue . Many sounds will come
from inside you. It would seem that many people are sitting inside you, and
those they are humming – OM (ॐ ) ... This is a powerful
situation. Om fetches 50 percent marks. And this mystery is revealed in the
last minute. Look children in the path of devotion also, whoever a hermit or a
monk used to go out into the forest, what did he say at the bottom of the tree OM "ॐ”.... There was so much power in
him that at that time whether he cursed anyone, or gave a boon to someone, he
would materialise. What power was that? Just ... "O" (God) ..... "M (Me -soul)" ..... and what are they saying sitting in the middle of the
jungle nature "Om". And you will become such a light house in that environment.
Such a lighthouse that whatever is wrong around you to the far end will get
liberation.. The meaning of Muktidata ( Bestower of salvation) is the huming
sound of OM is the liberation to all…. Around you, your city, your country, all
over the world. Do this, and do it with all your heart and listen to yourself
again, as if the seven qualities of the soul will speak… every single quality
will speak… ”Om” Then seven voices will come. what? OM (ॐ ) and what would you feel sitting alone, oh so many are sitting
and doing Om. It’s not a small power.
·
No matter how
far you go, you cannot go beyond the Father. No matter how far people in
science go, they cannot go ahead of the Father. They definitely can’t become
the father of father. No matter how innocent the father is, he will keep the
key with him.
·
You have come
to the treasure of the caroon, this treasure of caroon has lot of goods stored
in it. No matter how much you take, it is always less. Keep removing, keep
removing. For example, if you fill any amount of buckets from an ocean, it will
remain ocean only.
·
God neither gives the fruits of sin, nor gives the fruits of merits,
God only gives the fruits of karma. And he only does justice. Does only, only, only
justice.Therefore, do not blame God at all. Because he gives a chance to
every child. That is why will say that there should not be any hatred towards
anyone. No matter what kind of party they are in, do not debate with anyone.
And do not destroy your intellect by debating. Because you have to make effort.
Okay. Do not prove, do not insist. Do not waste your time in Siddh and Jidd (
Proving & Arguing ) . Got it ! You have sat on the treasure? So what do you
want? You just be a spender, just a spender ! And be a looter ! Will spend on everyone
and rob from the father!
· Remember the Father in every way and remember in the accurate way, do not get confused. If there is confusion, father is there, ask. Don’t get confused, okay. To remember the Father at the present time is to remember him considering yourself to be a soul. This is the only way. Think of avoiding everything, He is shining like a sun. And I am becoming a very powerful soul. All the lackness and weakness in me is being destroyed. Everything is burning Then go to the subtle world ? Dharmaraj is sitting over there. And I am sitting in front of his vision. And all the powers are coming inside me. And all the lackness and weakness is burning out. And the burnt thing does not sprout back.
***** Om Shanti ****
FINAL MOMENT – SIGNALS, EFFORT & SERVICE - 2
"Die whilst living in the body and wind up all things through the karmateet stage, become creative attaining complete stage being in a point form"
· "Karmateet"
going beyond Karma. First meaning is that that
when all accounts in this world is finished, and your old body is abandoned,
and you go and sit in the subtle world ...."Karmateet". Even above
that stage, the stage above Karmateet, the "Highest Karmateet" which means
becoming a point and sit down ... is the highest stage of Karmateet, the stage
of Paramdham. The Father Brahma will also be grossly called karmateet, but
cannot say in a subtle way, because karma is still going on in a subtle way.
Karmateet state to die from this body, that is, to consider myself to be a soul
even while staying in this body, and every time I think this body is mine, I
have come to do karma. Achieving this stage is a sign of karmateet state. Whose
fear from body, mind, soul, from everywhere, every single creep is vanished.
· What is the meaning of completeness? Going beyond the field of karma. Here the meaning of merits-demerits is to rise above that merits-demerit. It’s a different situation. Secondly, completeness means to wind up all things in the subtle, in the gross, and become a point form. This is the complete ... complete….complete stage.
· What is the meaning of completeness has several meaning. One
completeness is of subtle world and another is of Paramdham (Supreme abode)
which is the highest completeness. So the completeness of Paramdham has not
been achieved so far. Yes, the completeness of Subtle world has been fully
achieved since the high high complete stage is of Paramdham.
· Sell the father's goods… but with dedication. Think this, I have
to spread the Father's introduction all around. I have to give the father's
message. I am an instrument Why do you call yourself Brahma? Some times say
Lakshmi. Someone says Radhe Amma. Some says mamma. Some say something, some say
something. Sell goods but
surrender, Baba, this knowledge is yours, Murli is yours, we are instruments.
We will just introduce you in all four directions. We are just giving you the
message of your father. Do not mix knowledge at all. Understand it !! Be
careful !! Remember the Father with love, and sell the real goods. Remove the
adulteration Only then you will achieve status.
· The Father will say, the status of every soul… When he remembers
the Father with love, will the Father not give him all the powers? Only the
Father will make him experience. But slowly ... slowly ... slowly ... as they
say, now the state of the soul is satopradhan, then it comes down a little bit,
then rajopradhan, then tamopradhan! When all the powers come, will the father
not send Ego to take the test together ?
· Ego with power .Both siblings will come. But the one who has won
the pride, his experience will never go in vain; his efforts will never go
empty. He will be experiencing father's love. But when ego arrives, the powers end. Where ego enters the powers over then ends. And where only the
powers remain, then there will be no scope for ego. But if you have kept your powers powerful,
have experienced soul conscious stage, then it will not be too heavy on you.
· Now the father has arrived! The real diamond has arrived! So
where will the power be there! Where a diamond that covers all the powers has
arrived, then all the powers will go automatically. Only then will you become… United
Bharat…!! One language.. !! One state...!! There will be a unity slogan.
· The Father is also doing the work of winding up. He is winding
up all powers. The children themselves will hold Ego…. Nobody is more
knowledgeable than me because Baba used to come in me. Because I used to have a
good experience, I will not go, this ego keeps under the grip.
· Where love emerges strength rose. See
Baba, I have come.
Your sweet child has arrived. Your long lost and found child has come. Your
lovely child has arrived. I have abandoned pride and arrived. Will sing these
songs. The father will say Vow child Vow !! You have come, it is the father's
love.Therefore, whatever happens, Baba even measure the whole creation, yet one
word - Baba, I just want love. I want all the powers. With those powers, if
someone prides you, then I should not feel proud.
· Construction is like this - how many good flowers are you showering !! How to rain
flowers? What did the thorns coming from there become after reaching you ? became
Flowers. Changing to flowers is the father's job. If you are thinking that he
said this.... then you are taking thorns directly. You are not giving the
father a chance to make flowers only !!! So what will father say, eat these
thorns. Now give the chance to become a flower. Let them say anything. Look at them with great love, listen and say - from here the thorns came on top and from
above all the father's powers transformed them into flowers and over my soul
.... Wow !! What a rain of flowers !! Wow ! I am taking a bath in the rain of
flowers. Wow ! Inside each flower… all the powers are coming… smelling… in a
spiritual fragrance, I am taking a bath… the scent is spreading all around…. It
will be so fun .... !! If you disappear father in between, there will be thorns
again.
· Just as they say Bhishma Pitamah was wounded with swords and
arrows. That is the arrow of the word. No body does to someone like this ...
like this ... like this ... This is the arrow of the word. Where the father is
removed, there are thorns & thorns and when the arrow went towards Arjun…
he turned every arrows into flowers. Because who was his charioteer ? So many
great warriors and Maharathis were defeated. Why? Because the father was
removed. Why did Arjun win? Because his charioteer was the God father. Arjuna never does what, why, how. Arjuna says -
" Your order Vasudev" as you say . Don't say like that - oh there are trees and bushes.
The father is driving the chariot, the path is visible to the father and you are
seeing the tree bushes? No ! Have faith because the charioteer
is he. He is driving looking down and forward.is driving. If there is a potholes he
is vigilant to remove it.
·
Say wow what
fun I am having with you. This is love Whatever you do, What ever you take,
Whereever you take . that’s all. Be relax . Carefree. Let Father know, his chariot know, his boat
know and you need not know anything. That
child only can fly in this world without worrying lke a carefree Emperor.Leave
it on the father. Just what the charioteer says. Where to target arrows ? Where
to shoot arrows? Where to do what? Did you discriminate (check) the father? Have understood
that Father is there. Then stop running your intellect ? Where ... you use your
own mind, then you will be at loss.
***** Om Shanti ****
COMMENTS