इस पोस्ट में हमारे लौकिक व अलौकिक जीवन सफ़र में सात रंगों का महत्त्व दर्शाया गया है I Find in this post seven colours' significance in our worldly and
Main website link : Godly Knowledge Treasures
Main youtube site link : Godly Knowledge Treasures
लौकिक से अलौकिक सप्तरंगी जीवन सफ़र
हमारे लौकिक व अलौकिक जीवन में सात रंगों का महत्त्व है । पहला पांच है लौकिक रंग और अंतिम दो है अलौकिक रंग ।
पहला रंग : लौकिक में जब बच्चे का जन्म होता
है तो छठवे दिने के पश्चात सातवे दिन ही उसे घर से बाहर निकाला जाता है ।
दूसरा रंग : जीवन व्यापन करने हेतु हफ्ते के
सात दिन हमें मिलते है रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार ।
तीसरा रंग : शरीर के सात चक्र जिनके आधार से
उर्जा का संचार होता है मूलाधार, स्वाधिष्ठान, मणिपुर, अनाहत, विशुद्ध, आज्ञा और सहस्त्रार । इनसे सम्बंधित
सात रंग हैं लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला और बैंगनी । यही सात रंग सूर्य की किरणों में और
इंद्रधनुष में भी पाया जाता है ।
चौथा रंग: विवाह के सात फेरे जिससे लौकिक
में एक दूसरे के जीवन साथी बनते हैं ।
पांचवा रंग : पांच विकारों का रंग काम, क्रोध, मोह, लोभ अहंकार साथ में ईर्ष्या और
द्वेष जिससे मनुष्य के विकर्म बनते हैं ।
मनुष्य आज इन लौकिक रंगों से रंगकर कर्मबंधनों
में फंस गया है जिस कारण बेहद अशांत एवं
दुःखी है । इसलिए अब कलियुग के अंतिम समय पर परमात्मा स्वयं अवतरित हो कर हम
आत्माओं को परमात्मा संग के रूहानी रंग में रंगते है जिससे आत्मा अपने ओरिजिनल
गुणों से भरपूर हो जाती है ज्ञान, पवित्रता, शान्ति, प्रेम, सुख, आनंद और शक्ति ।
छठवा रंग : यह तब लगता है जब आत्मा को छठे
तत्त्व में स्थित परमात्मा और आत्मा के स्वरुप का सत्य परिचय प्राप्त होता है ।
सातवा रंग : यह रंग तब लगता है जब आत्मा सात
दिन का कोर्स करके अपने परमपिता परमात्मा को पहचान उनको साजन के रूप में अपनाकर जन्म
जन्मान्तर के लिए अलौकिक सात फेरा लेती है और ज्ञान सूर्य परमात्मा शिव के सात गुणों के रंग में रंगकर १. ज्ञान सागर २. पवित्रता का
सागर ३. शान्ति का सागर ४. प्रेम का सागर ५. सुख का सागर ६. आनंद का सागर ७. शक्ति
का सागर पतित से पावन बन जाती है तथा २१ जन्मों का स्वर्गीय ईश्वरीय जन्म सिद्ध अधिकार
प्राप्त करती है ।
अतः जब हम परमात्मा के संग में दिव्य गुणों
के रंगों में रंगते हैं तब हम सच्ची सच्ची रूहानी होली मनाते हैं क्योंकि हो ली
याने हम परमात्मा के हो गये , अपने पास्ट ( बीती बातों ) को हो ली करते हैं और हो
ली याने पावन अथवा pure बन जाते हैं । ॐ
शांति
From Worldly to Spiritual: The Seven-Colored Journey of Life
Here, we will explore seven colours' significance
in our worldly and spiritual lives. The first five are related to the physical
world, while the last two represent spiritual transformation.
1️ First Color:
In
the worldly sense, when a child is born, they are traditionally taken outside
for the first time on the seventh day after their birth.
2️ Second Color:
Life
is structured around the seven days of the week—Sunday, Monday, Tuesday,
Wednesday, Thursday, Friday, and Saturday.
3️ Third Color:
The
body has seven energy centers (chakras) that channel vital energy—Root
(Muladhara), Sacral (Swadhisthana), Solar Plexus (Manipura), Heart (Anahata),
Throat (Vishuddha), Third Eye (Ajna), and Crown (Sahasrara). Each chakra is
associated with a specific color: red, orange, yellow, green, sky blue, indigo,
and violet. These are the same seven colors found in sunlight and the rainbow.
4️ Fourth Color:
The
seven sacred vows of marriage bind two souls together as life partners in the
worldly journey.
5️ Fifth Color: The five
vices—lust, anger, attachment, greed, ego including envy and hatred trap human
beings in negative karma and suffering.
Currently, people are entangled in these worldly colors, leading
to restlessness and sorrow. At the end of Kaliyuga (the age of darkness), the
Supreme Soul (God) Himself descends to immerse us in the spiritual colors of
divine companionship. This restores
souls to their original virtues of Knowledge, Purity, Peace, Love, Joy, Bliss & Power.
6️ Sixth Color: This color
manifests when the soul gains the true realization of its divine identity and
its eternal relationship with God, who exists in the sixth element beyond the
physical realm.
7️ Seventh Color:
This
color appears when a soul undergoes a seven-day spiritual course, recognises
the Supreme Father as its eternal companion, and takes an everlasting divine
vow with Him. By absorbing the seven virtues of the Supreme Soul who is the ocean of
knowledge, purity, peace, love, joy, bliss and power, the soul
transforms from impure to pure and attains its godly birthright in the heavenly
world for 21 births.
Thus, when we immerse ourselves in the divine colors of God’s
company, we celebrate the true spiritual Holi. The word Holi
signifies:
🔸 Ho Li –
Became of God or Surrendering to God.
🔸 Ho Li –
Letting go of the past.
🔸 Ho Li –
Becoming pure and divine.
Om Shanti.
COMMENTS